बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 16 मिनट पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 16 मिनट पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 15 मिनट पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 13 मिनट पहले

जौनपुर में BJP नेता की  दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, धनंजय सिंह की पत्नी के खिलाफ लड़ चुके थे चुनाव

Blog Image

उत्तर प्रदेश के जौनपुर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में BJP नेता की  दिनदहाड़े  गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। जौनपुर के बोधापुर गांव निवासी बीजेपी के किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। प्रमोद मौजूदा समय में बीजेपी संगठन के जिला महामंत्री थे। घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया। बीजेपी नेता की हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।  

कैसे हुई वारदात-

बताया जा रहा है कि प्रमोद यादव को अज्ञात बदमाशों ने आज सुबह उनके घर के बाहर ही गोली मार दी। बदमाशों ने उन्हें तीन गोलियां मारीं और घटनास्थल से कुछ दूर आगे बाइक छोड़कर फरार हो गए। प्रमोद को जिला अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। मौके पर मिली बदमाशों की बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। बीजेपी नेता की हत्या क्यों हुई या किसने करवाई इसको लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं भी होने लगी हैं। हत्या के पीछे लोग राजनीतिक कारण भी तलाशने लगे हैं। 

कौन थे प्रमोद यादव-

प्रमोद यादव जौनपुर के बीजेपी के कर्मठ नेता थे। वो बीजेपी के किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुके थे। प्रमोद यादव मौजूदा समय में बीजेपी संगठन के जिला महामंत्री थे।प्रमोद मल्हनी से भाजपा के टिकट से ही दो बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके थे। प्रमोद यादव ने धनंजय सिंह की पत्नी के खिलाफ चुनाव लड़ा था।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें