बड़ी खबरें
वाराणसी के IIT-BHU कैंपस में एक छात्रा से छेड़छाड़ और अश्लीलता की घटना के विरोध में बवाल बढ़ता ही जा रहा है। कैंपस के स्टूडेंट्स ने घटना के विरोध में बड़ा प्रोटेस्ट किया है जिसके चलेत कैंपस में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। मौके पर पुलिस बल भी तैनात है। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है।
आपको बता दें कि बुधवार को आधी रात के बाद एक छात्रा से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि आईआईटी बीएचयू कैंपस में दोस्त के साथ घूम रही छात्रा के कपड़े उतरवाए गए और उसका वीडियो भी बनाया गया। इस घटना के बाद से ही बीएचयू स्टूडेंट्स में काफी गुस्सा है। हजारों के संख्या में छात्रों ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए कैंपस में प्रोटेस्ट शुरू कर दिया देखते ही देखते हजारों छात्र-छात्राएं एकत्र हो गईं। छात्रों ने की मांग है कि आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन बंद की गई इंटरनेट सेवा-
छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ और अभद्रता के विरोध में हजारों छात्र राजपूताना हॉस्टल पहुंचे और प्रदर्शन किया। छात्र कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बैनर और पोस्टर के साथ धरना प्रदर्सन कर रहे हैं। छात्रों के धरना प्रदर्शन से पुलिस भी हरकत में आई। बीएचयू आईआईटी में हुए छेड़छाड़ हादसे के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है। जारी निर्देश में लिखा गया है कि परिसर के सारे गेट रात दस बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने डायरेक्टर हाय-हाय के नारे लगाए और कैंपस बंद करने की मांग भी की। छात्रों ने कहा- कैंपस में बाहरी तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाई जानी चाहिए।
प्रोटेस्ट के बाद जारी हुआ सर्कुलर-
स्टूडेंट्स के प्रोटेस्ट के बाद IIT-BHU के डायरेक्टर ऑफिस से सर्कुलर जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि कर्मचारियों और छात्रों के लिए परिसर में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए संस्थान में सभी बैरिकेड्स अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही पोस्ट पर मौजूद गार्ड वाहनों का परिचय जानकर अंदर आने की अनुमति दे सकता है। इसके अलावा जिनके पास BHU स्टीकर या IIT-BHU का स्टीकर या ID होगा, उन्हीं को कैंपस में प्रवेश मिलेगा। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है।
Baten UP Ki Desk
Published : 2 November, 2023, 4:35 pm
Author Info : Baten UP Ki