बड़ी खबरें

अमेरिकी टैरिफ से सहमा बाजार: सेंसेक्स 3900 तो निफ्टी 1100 अंक गिरकर खुला; निवेशकों को 20 लाख करोड़ का नुकसान 2 घंटे पहले यूपी में होगा सबसे बड़ा वैश्विक निवेशक सम्मेलन और भूमि पूजन समारोह, 33 लाख करोड़ निवेश की उम्मीद 2 घंटे पहले वक्फ कानून की सुनवाई पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला लेगा:जम्मू-कश्मीर विधानसभा में NC मेंबर ने कॉपी फाड़ी, मणिपुर में भाजपा नेता का घर जलाया 2 घंटे पहले PM ने रामेश्वरम में नए पम्बन ब्रिज का उद्घाटन किया:एशिया का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज; 5 मिनट में 22 मीटर ऊपर उठेगा 2 घंटे पहले

रहें सावधान, डेंगू के बाद अब गले में खरास और सीने में कफ की समस्या बढ़ी

Blog Image

इस समय मौसम भी ऐसे मिजाज बदल रहा है कि दिन में तेज धूप से गर्मी लग रही है और शाम होते ही ठंड का अहसास हो रहा है। दिन और रात के तापमान में अंतर दिखने लगा है। ऐसे में मौसमी बीमारी की  समस्या बढ़ गई है। शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल की ओपीडी में भी सर्दी, खासी, जुकाम वाले मरीजों की लाइन रोज लगी रहती है। डेंगू संक्रमण का खतरा कम होने के बाद अब गले में खरास, सीने में कफ की समस्या बढ़ गई है। लगभग हर घर में एक दो लोग इससे ग्रसित हैं। सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर ऐसे मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में बदलाव की वजह से ऐसा हो रहा है। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है।

दीनदयाल के पीडियाट्रिक वार्ड में 17 बच्चे भर्ती-

वाराणसी के दीनदयाल अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल सिंह के मुताबिक बदलते मौसम का असर बच्चों पर अधिक होता है। इस समय पीडियाट्रिक वार्ड में 17 बच्चे भर्ती हैं। वायरल फीवर की वजह से बच्चों में प्लेटलेटस कम होने की समस्या देखने को मिल रही है। सीएमएस डॉ. दिग्विजय सिंह ने बताया कि 1500 मरीज शनिवार को आए जिसमें 300 से 400 लोग मौसमी बीमारियों  वाले थे।

ये बरतनी होंगी सावधानी-

इस समस्या से बचने के लिए डॉक्टरों ने कुछ उपाए बताए हैं जिनको अपना कर। इस वायरल बुखार और खांसी की समस्या से कुछ हद तक बचा जा सकता है

  • सुबह में टहलने वाले लोग जरूरत के हिसाब से गर्म कपड़े पहनें।
  • मौसमी फल और सब्जियों का सेवन करना चाहिए।
  • रात में जरूरी होने पर ही पंखा चलाएं।
  • कूलर और एसी चलाकर न सोएं।
  • बिना चिकित्सकीय सलाह के दवा नहीं लेनी चाहिए।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें