बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 16 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 14 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 9 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 9 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 9 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 9 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 9 घंटे पहले

यूपी के 57 जिलों में अटल आवासीय विद्यालय की तर्ज पर इंटीग्रेटेड केंद्र खोलेगा बेसिक शिक्षा विभाग

Blog Image

उत्तर प्रदेश में श्रमिकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधा देने के लिए प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालय पर अटल आवासीय विद्यालय शुरू किए गए हैं। इसी तर्ज पर अब 57 जिलों में बेसिक शिक्षा परिषद इंटीग्रेटेड केंद्र खोलेगा। जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को कैंपस में सभी शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाएंगी। इसकी जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लोक भवन में आयोजित अटल आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को एडमिशन किट के वितरण के दौरान आयोजित कार्यक्रम में दी। उन्होंने कहा कि श्रमिक राष्ट्र के निर्माता हैं। मेहनत, परिश्रम, पसीने से राष्ट्र का निर्माण करते हैं। लेकिन फिर भी वो खानाबदोश की जिंदगी जीते हैं। कभी यहां तो कभी वहां जाने के कारण उनके बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। इन अटल आवासीय विद्यालयों में ऐसे सभी श्रमिकों के बच्चों को आवासीय शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। 

कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को दिया जाएगा प्रवेश- 

सीएम योगी ने बताया कि कोरोना में जिन बच्चों के अभिभावकों की मृत्यु हो गई है उन्हें भी विद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा। जल्द ही इनका शुभारंभ होगा। उन्होंने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी इनका शुभारंभ करें। इन विद्यालयों में प्रधानाचार्य के नेतृत्व में बनी टीम का यह दायित्व होगा कि लकीर के फकीर ना बनें और इनमें नयापन लाएं। इनमें वाटिकाएं विकसित करें।

 खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों पर फोकस-

सीएम ने कहा है कि 12 से 15 एकड़ में बने इन अटल आवासीय विद्यालय में काफी जगह है। इन सभी में बहुत अच्छी गतिविधियां संचालित की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों पर फोकस किया जाए। सीएम ने कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पठन-पाठन में कैलेंडर सभी समय पर विकसित हों। बच्चों को अपने त्योहारों के बारे में आध्यत्मिक और प्रेरणादाई दोनों तथ्यों के बारे में बताया जाए। त्योहारों को सामूहिक रूप से मनाया जाए। सीएम ने कहा कि यह कैंपस पूरी तरह से प्लास्टिक, धूम्रपान, पान गुटखा, खैनी, बीड़ी, तंबाकू से मुक्त होने चाहिए। जो शिक्षक भी धूम्रपान आदि का सेवन करते हैं वह इस विकृति को त्यागकर ही कैंपस में प्रवेश करें।

 अटल आवासीय विद्यालय गुरुकुल परंपरा की शुरूआत-

योगी ने कहा है कि यहा अटल आवासीय विद्यालय गुरुकुल परंपरा की शुरूआत हैं। जो फिर से हमारी पुरानी शिक्षा नीति का आधार बनेगी और एक नया मॉडल पेश करेगी। विद्यालय को अपने स्वयं के समर्थ को भी विकसित करना होगा ताकि वह इनकी मरम्मत साफ सफाई पर फोकस रखें। उन्होंने हिदायत दी कि कई बार देखने में यह आता है की जमीन पर तो पौधे उगते नहीं हैं और  इमारत की छतों पर पौधे खड़े हो जाते हैं। जिससे भवन खंडहर हो जाते हैं और विभाग के कर्मचारी कहते हैं कि बिल्डिंग खंडहर हो गई है। ऐसे लोगों को खुद खंडहर हो जाना चाहिए ऐसे लोग जो सरकार पर बोझ बने हैं उन्हें हटाना चाहिए।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें