बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 2 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 2 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 2 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 2 घंटे पहले

देशभर में मनाई जा रही बकरीद, लखनऊ में खालिद राशिद फिरंगी महली ने की मुसलमानों से अपील

Blog Image

लखनऊ सहित देशभर में आज गुरुवार के दिन ईद उल अजहा यानी बकरीद मनाई जा रही है। शहर में ईद उल अजहा की सबसे बड़ी जमात ऐशबाग ईदगाह में अदा की गई, इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने नमाज पढ़ायी, शिया समुदाय की सबसे बड़ी जमात आसिफी मस्जिद में अदा की गई, यहां मौलाना सैयद सरताज हुसैन की इमामत में ईद उल अजहा की नमाज सुबह 11:00 बजे अदा की गई। टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फजलुर रहमान मन्नत रहमानी ने ईद उल अजहा की नमाज अदा कराई।

खालिद राशिद फिरंगी महली की अपील-
 
बकरीद के इस मौके पर लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने मुसलमानों से सिर्फ मस्जिद ईदगाह पर नमाज पढ़ने की अपील की है। उन्होंने बकरीद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि, मैं ईद उल अजहा की मुबारकबाद पेश करते हुए एक बार फिर से यही अपील करता हूं कि इसे लेकर इस्लामिक सेंटर में जो एडवाइजरी जारी की है उस पर पूरे तरीके से अमल करते हुए, ईदगाह और मस्जिदों के अंदर ही नमाज पढ़ें।  उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में सड़क पर नमाज ना पढ़े और सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी ना करें। प्राइवेट प्रॉपर्टी है उन पर ही कुर्बानी करें उन्होंने आगे कहा है कि इसी के साथ साफ-सफाई और हाइजीन का भी पूरा ख्याल रखते हुए, आज के त्यौहार को पूरी खुशी के साथ मनाएं और इस मौके पर भी गरीबों को ना भूलें। मौलाना फिरंगी महली ने कहा है कि नमाज के बाद अपने मुल्क की तरक्की की दुआ करें हर साल की तरह इस साल भी सिर्फ उन जानवरों की कुर्बानी करें जिन पर कोई कानूनी बंदिश नहीं है।
 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें