बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 19 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 17 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 12 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 12 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 12 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 12 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 12 घंटे पहले

आजम खां की बढ़ी मुश्किलें एक और मामले में फंसे सपा नेता आजम खां

Blog Image

सपा के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक और मामले में आजम खां फंस गए हैं। सपा सरकार में मंत्री रहे मोहम्मद आजम खान के जौहर ट्रस्ट, जौहर विश्वविद्यालय, रामपुर गर्ल्स पब्लिक स्कूल और रामपुर पब्लिक स्कूल का बैंक खाता बिना किसी आवश्यक दस्तावेज के रामपुर जिला सरकारी बैंक में खोल दिया गया। आजम खान के खिलाफ हाल ही में आयकर विभाग की कार्यवाही में इसका खुलासा हुआ तो सहकारिता विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए। सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर के निर्देश पर जांच हुई तो मामले में गंभीर अनियमिताएं सामने आई हैं। 

नियमों को ताक पर रखकर खोले गए खाते-

आजम खान के खिलाफ आयकर विभाग के कार्यवाही में उनकी संस्थाओं के सहकारी बैंकों में खाता होना सामने आया है। सहकारिता विभाग ने जब खातों की जांच शुरू की तो सामने आया कि नियमानुसार किसी व्यवसाय अथवा शैक्षणिक संस्था का बैंक में चालू खाता ही खोला जाता है। चालू खाता खोलने के दिए गए संस्था के बॉयलॉज, ट्रस्ट डीड की प्रति बैंक में जमा करनी होती है। लेकिन आजम खान के प्रभाव से चलते सपा शासन में जौहर ट्रस्ट के रजिस्ट्रेशन पत्र के आधार पर ट्रस्ट का बचत खाता खोल दिया गया। इतना ही नहीं रामपुर स्थित आजम खान से जौहर विश्वविद्यालय, रामपुर गर्ल्स पब्लिक स्कूल और रामपुर बॉयज पब्लिक स्कूल का बचत खाता बैंक में खोला। चार संस्थाओं के कर्मचारियों के वेतन भत्तों का भुगतान सहित, संस्थाओं के अन्य खर्च और आय की बचत इन्हीं खातों में होती थी । इन चारों बैंक खातों में अभी भी करीब उठाई करोड़ रुपए से अधिक की राशि जमा है।

3 साल तक एक मुश्त ब्याज दिया-

सहकारी बैंक के अधिकारियों ने 2022 में आजम खान के संस्थाओं को उनकी जमा राशि का 3 साल का एक मुश्त ब्याज करीब  22 लख रुपए अदा किया। जबकि संस्थाओं को ब्याज का त्रैमासिक भुगतान होना चाहिए। आजम की संस्थाओं से अब ब्याज की वापसी की वसूली की जा रही है। बैंक के महाप्रबंधक उपेंद्र कुमार सारस्वत और उप प्रबंधक शकील अहमद को फिलहाल निलंबित किया गया है। दोनों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू हो गई है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें