बड़ी खबरें
राजधानी लखनऊ में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पीजीआई थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर सवार बच्चा बस के सामने आ गया और बस उसे रौदते हुए निकल गई। इस हादसे में मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि मां और बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद उन्हें आनन- फानन इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।
सेना में तैनात सिपाही के बेटे की हुई मौत-
आपको बता दे कि पीजीआई साहू कॉलोनी निवासी सपना के पति हरीकरन सेना में हैं और इस समय जयपुर में नियुक्त हैं। सपना अपने दोनों बच्चों अभिमन्यु 11 व बेटी राखी 12 के साथ रहती है और रोज की तरह सपना अपने दोनों बच्चों तो स्कूल छोड़ने जा रही थी। इस दौरान रायबरेली की तरफ से आ रही एक रोडवेज बस ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी और छिटककर नीचे गिरे 11 साल के बच्चे को रौंदते हुए निकल गई।
मां और बहन गंभीर रुप से हुए घायल-
हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर आई पुलिस ने मां और बहन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हांलाकि अभी भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल, पुलिस ने बस की तलाश शुरू कर दी है। वहीं डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पीजीआई थाना क्षेत्र में सुबह 8:30 बजे सपना सिंह नाम की महिला अपने बच्चों को स्कूटी से स्कूल छोड़ने जा रही थीं। इस दौरान पीछे से आ रही अज्ञात रोडवेज बस ने स्कूटी सवार मां-बच्चों को टक्कर मार दी। इसके बाद चालाक बस लेकर फरार हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने मां-बच्चों को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं मां और बेटी का इलाज जारी है। डीसीपी ने आगे बताया कि अज्ञात बस की तलाश के लिए दो टीम लगाई गई हैं। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा। इसके अलावा शव का पंचगण्यमा करके पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा गया।
Baten UP Ki Desk
Published : 14 December, 2023, 2:05 pm
Author Info : Baten UP Ki