बड़ी खबरें

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 7वां दिन, संभल हिंसा और अडाणी मुद्दे पर हंगामा संभव, लोकसभा में बैंकिंग अमेंडमेंट बिल 2024 हुआ पास 2 घंटे पहले उपराष्ट्रपति का केंद्र सरकार से सवाल, कृषि मंत्री शिवराज से पूछा- किसानों से किए वादे क्यों नहीं निभाए, हम कुछ नहीं कर रहे 2 घंटे पहले संभल हिंसा पर हाईकोर्ट में आज दो PIL पर सुनवाई, एक याचिका पर चीफ जस्टिस की बेंच करेगी सुनवाई, SIT जांच, अफसरों पर केस की मांग 2 घंटे पहले नोएडा में किसानों की महापंचायत आज,साथियों की रिहाई की मांग, सरकार ने बनाई हाईपावर कमेटी 2 घंटे पहले देवी -देवताओं के नाम पर बनेंगे पुलिस थाने,महाकुंभ को भव्य बनाने में जुटा पुलिस प्रशासन, भगवान के स्मरण से पुलिसकर्मियों को भी होगा पुण्यलाभ 2 घंटे पहले यूपी रोडवेज के चालकों के लिए आया नया आदेश, अब 400 किमी प्रतिदिन चलानी होगी बस, नहीं तो जाएगी नौकरी 2 घंटे पहले यूपी में बिजली दरें बढ़ाने के साथ गर्माया निजीकरण का मुद्दा, उपभोक्ता परिषद ने जताया विरोध, उग्र आंदोलन की धमकी 2 घंटे पहले यूपी के सभी प्राइमरी स्कूलों में कराया जाएगा बिजली कनेक्शन, 14 हजार 614 स्कूलों में अभी भी नहीं है बिजली 2 घंटे पहले यूपी में स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी,26 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन, सैलरी 92 हजार से ज्यादा 2 घंटे पहले नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन में 188 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, 8 दिसंबर 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 2 घंटे पहले

सेना में तैनात सिपाही के बेटे को बस ने कुचला, मां-बहन की हालत गंभीर

Blog Image

राजधानी लखनऊ में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पीजीआई थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर सवार बच्चा बस के सामने आ गया और बस उसे रौदते हुए निकल गई। इस हादसे में मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि मां और बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद उन्हें आनन- फानन इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।

सेना में तैनात सिपाही के बेटे की हुई मौत-

आपको बता दे कि पीजीआई साहू कॉलोनी निवासी सपना के पति हरीकरन सेना में हैं और इस समय जयपुर में नियुक्त हैं। सपना अपने दोनों बच्चों अभिमन्यु 11 व बेटी राखी 12 के साथ रहती है और रोज की तरह सपना अपने दोनों बच्चों तो स्कूल छोड़ने जा रही थी। इस दौरान रायबरेली की तरफ से आ रही एक रोडवेज बस ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी और छिटककर नीचे गिरे 11 साल के बच्चे को रौंदते हुए निकल गई। 

मां और बहन गंभीर रुप से हुए घायल-

हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर आई पुलिस ने मां और बहन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हांलाकि अभी भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल, पुलिस ने बस की तलाश शुरू कर दी है। वहीं डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पीजीआई थाना क्षेत्र में सुबह 8:30 बजे सपना सिंह नाम की महिला अपने बच्चों को स्कूटी से स्कूल छोड़ने जा रही थीं। इस दौरान पीछे से आ रही अज्ञात रोडवेज बस ने स्कूटी सवार मां-बच्चों को टक्कर मार दी। इसके बाद चालाक बस लेकर फरार हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने मां-बच्चों को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं मां और बेटी का इलाज जारी है। डीसीपी ने आगे बताया कि अज्ञात बस की तलाश के लिए दो टीम लगाई गई हैं। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा। इसके अलावा शव का पंचगण्यमा करके पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा गया। 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें