बड़ी खबरें
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश भर में चल रहे 'हर घर तिरंगा अभियान' व 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के तहत, बेसिक व माध्यमिक के विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 9 से 15 अगस्त के बीच चल रहे कार्यक्रमों में 13 अगस्त यानी रविवार को भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महा निदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने बताया कि रविवार को स्कूल खुलेंगे और विभिन्न आयोजन होंगे। इस दिन बच्चों के लिए मिड डे मील भी बनेगा। इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
CM ने की थी हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत-
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बीते 9 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत 9 से लेकर 15 अगस्त तक स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि देश में आजादी का अमृत काल मनाया जा रहा है इसके तहत तमाम तरह के आयोजन और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। एक साल पहले देश में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलप्क्ष में 15 अगस्त को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया गया था। जब देश के हर घर, गली नुक्कड़, दफ्तर की छतों पर यहां तक की जल, थल और नभ तक राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया था। कुछ ऐसा ही जश्न इस बार भी किया जाएगा जिसकी 9 अगस्त से हो चुकी है।
नवनियुक्त प्रधानाचार्य को जिला आवंटन-
लोक सेवा आयोग से प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेज में प्राचार्य के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को शासन की ओर से ओपन काउंसलिंग के माध्यम से नियुक्ति की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसके तहत नवनियुक्त प्रधानाचार्य को 17 से 22 अगस्त तक गृह जनपद को छोड़कर। गृह मंडल या उसके पास के 3 जिलों, महत्वकांक्षी जिलों व बुंदेलखंड में से 1-1 जिले का विकल्प देना होगा। ओपन काउंसलिंग माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के पार्क रोड स्थित शिविर कार्यालय में होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव ने बताया कि 17 अगस्त को प्रातः 10:30 से 50, 18 अगस्त को 51 से 100, 21 अगस्त को रैंक 101 से 150 तथा 22 अगस्त को रैंक 150 से 219 तकी की काउंसलिंग निर्धारित की गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि ओपन काउंसलिंग के लिए चयनित प्राचार्य की सूची madhyamikshiksha.upsdc.gov.in पर अपलोड कर दी गई है।
Baten UP Ki Desk
Published : 12 August, 2023, 9:48 am
Author Info : Baten UP Ki