बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सभी प्राइवेट स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। इसकी जानकारी अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के यूपी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने दी है। राजधानी के स्कूलों को बंद करने का फैसला आजमगढ़ की घटना को लेकर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला-
अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के यूपी अध्यक्ष ने बताया कि आजमगढ़ के एक स्कूल में पिछले दिनों एक लड़की की आत्महत्या का मामला सामने आया था, जिसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल और वहां के एक दूसरे स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले में सीधे सीधे गिरफ्तारी हुई थी। सोमवार को स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर की बेल को न्यायालय ने खारिज कर दिया। पुलिस द्वारा लगाई गई धाराओं की वजह से लोअर कोर्ट में बेल रिजेक्ट कर दी गई है। अध्यक्ष का कहना है कि बच्ची की मौत से जितना उसके परिजन विचलित हैं उतनी ही विद्यालयों के लोग भी, लेकिन इसकी वजह मोबाइल फोन बना और वह भी अभिभावकों के द्वारा दिया गया था। इसमें प्रधानाचार्य और शिक्षक की क्या गलती थी, उन्हें किस बात की सजा मिल रही है। उन्होंने कहा कि इसलिए यूपी के समस्त निजी विद्यालयों और विद्यालय में कार्यरत कर्मचारी, शिक्षकों और प्रधानाचार्यों में गुस्सा है। इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए समस्त एसोसिएशन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि एक दिन यानी आज मंगलवार के दिन उत्तर प्रदेश के समस्त निजी विद्यालय बंद रखा जाए।
आज शिक्षक करेंगे प्रदर्शन-
अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि निजी विद्यालय के सभी शिक्षक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन प्रकट करेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूलों में हो रही लगातार इन घटनाओं की वजह से कोई भी निजी स्कूल में शिक्षक नहीं बनना चाहता। कोई काम नहीं करना चाहता। बच्चों को डांटते हुए भी डर लगता है। ऐसे में बच्चों को समझाना गुनाह हो गया है।
सीएम योगी से की गई ये मांग-
अध्यक्ष ने बताया कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मांग की गई है कि उत्तर प्रदेश के सभी निजी विद्यालयों के लिए एक गाइडलाइन जारी कर दी जाए, जिसमें उनके अधिकारों और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए और अगर किसी स्कूल में इस तरह की घटना होती है तो पहले घटना की पूरी जांच की जाए, इसके बाद अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाए।
Baten UP Ki Desk
Published : 8 August, 2023, 9:30 am
Author Info : Baten UP Ki