बड़ी खबरें

भारत ने पाकिस्तान से WCL सेमीफाइनल खेलने से किया इनकार 12 घंटे पहले राज्यसभा में राहुल गांधी पर बरसे जेपी नड्डा 11 घंटे पहले भारत ने फिर रचा इतिहास: इसरो-नासा का मिशन 'निसार' लॉन्च, अंतरिक्ष से पृथ्वी की करेगा निगरानी 10 घंटे पहले राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान विपक्ष का हंगामा 9 घंटे पहले

लखनऊ में सिटी बस में लगी भयंकर आग, बस जलकर हुई खाक!

Blog Image

लखनऊ में आज शहीद पथ पर एक सिटी बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग काबू पा लिया। लेकिन इतनी ही देर में बस पूरी तरह से जल कर खाक हो चुकी थी। 

कहा हुआ हादसा-

लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में स्थित शहीद पथ तिराहे के पास आज एक सिटी बस में अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया । आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया,लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के मुताबिक, शहीद पथ तिराहे पर सिटी बस (यूपी 32सीजेड 7083) सवारी भरने के लिए खड़ी थी तभी गैस रिसाव होने के कारण बस में आग लग गई । सूचना पाकर मौके पर सरोजनीनगर एफएसओ दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच कर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया । लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। गनीमत यह रही कि आग लगने के दौरान बस में कोई सवारी नहीं थी नहीं तो भयंकर हादसा हो जाता। 

चालक-परिचालक मामूली रूप से झुलसे-

जानकारी के मुताबकि बस चालक हरिशंकर और परिचालक नेत्रपाल मामूली रूप से झुलस गए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी मिल गई है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें