बड़ी खबरें

IPL 2024 के 46वें मुकाबले में CSK ने SRH को 78 रनों से हराया, ऋतुराज गायकवाड़ ने 98 रनों की खेली शानदार पारी 12 घंटे पहले आईपीएल 2024 के 47वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगी टक्कर, कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 12 घंटे पहले नेशनल इंश्योरेंस एकेडमी (NIA) ने एकेडमी फैकल्टी मेंबर के पदों पर निकाली भर्ती, 15 मई 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 12 घंटे पहले आईसीएआर – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR IARI) ने रिसर्च एसोसिएट (RA), सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) के पदों पर निकाली भर्ती , 12 मई 2024 तक कर सकते हैं आवेदन 12 घंटे पहले शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SCI) ने सेक्रेटेरियल ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, 06 मई 2024 है आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 घंटे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी समेत कई नेता रहे मौजूद 11 घंटे पहले अखिलेश यादव ने एटा में जनसभा को किया संबोधित, बोले- ये चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का फैसला करेगा 8 घंटे पहले अमेठी में रोड शो कर स्मृति ईरानी ने दिखाई ताकत, दाखिल किया नामांकन, एमपी के सीएम रहे मौजूद 8 घंटे पहले

लखनऊ में सिटी बस में लगी भयंकर आग, बस जलकर हुई खाक!

Blog Image

लखनऊ में आज शहीद पथ पर एक सिटी बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग काबू पा लिया। लेकिन इतनी ही देर में बस पूरी तरह से जल कर खाक हो चुकी थी। 

कहा हुआ हादसा-

लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में स्थित शहीद पथ तिराहे के पास आज एक सिटी बस में अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया । आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया,लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के मुताबिक, शहीद पथ तिराहे पर सिटी बस (यूपी 32सीजेड 7083) सवारी भरने के लिए खड़ी थी तभी गैस रिसाव होने के कारण बस में आग लग गई । सूचना पाकर मौके पर सरोजनीनगर एफएसओ दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच कर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया । लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। गनीमत यह रही कि आग लगने के दौरान बस में कोई सवारी नहीं थी नहीं तो भयंकर हादसा हो जाता। 

चालक-परिचालक मामूली रूप से झुलसे-

जानकारी के मुताबकि बस चालक हरिशंकर और परिचालक नेत्रपाल मामूली रूप से झुलस गए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी मिल गई है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें