बड़ी खबरें
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि (16 अगस्त ) पर अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर पर उनकी भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन की बैठक में इसकी जानकारी दी गई। फाउंडेशन के अध्यक्ष ब्रजेश पाठक ने बताया कि पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की गई है। अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर 16 अगस्त को शाम 4:00 बजे से चौक में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
वाजपेयी का लखनऊ से गहरा नाता-
ब्रजेश पाठक ने कहा कि वाजपेयी जी का लखनऊ से गहरा नाता रहा है। यहां से सांसद बनने के बाद प्रधानमंत्री के पद को उन्होंने सुशोभित किया और राजनीति के साथ-साथ एक महान कवि और साहित्यकार के रूप में भी उन्हें जाना जाता है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। फिल्म एक्टर डायरेक्टर मनोज जोशी द्वारा चाणक्य पर आधारित नाटक की प्रस्तुति की जाएगी। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, सहित तमाम लोग मौजूद रहेंगे।
Baten UP Ki Desk
Published : 28 July, 2023, 9:47 am
Author Info : Baten UP Ki