बड़ी खबरें

दिल्ली लाया जा रहा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर, अमेरिका से आ रही स्पेशल फ्लाइट आज होगी लैंड, 16 साल बाद भारत की गिरफ्त में 3 घंटे पहले देश के 20 राज्यों में आज आंधी-बारिश:बिजली गिरने से UP में 4 और बिहार में 22 की मौत 3 घंटे पहले बंगाल में नए वक्फ कानून पर हिंसा, देशभर में पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट में 16 अप्रैल को सुनवाई 3 घंटे पहले लखनऊ में मूसलाधार बारिश से उफनाए नाले, आंधी से पोल और पेड़ उखड़े, कई फीडर से बिजली की सप्लाई बंद 3 घंटे पहले यूपी में 5 रूटों पर चलेंगी 50 एसी इलेक्ट्रिक बसें:उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और मैसर्स आरजी मोबिलिटी के बीच समझौता हुआ, आरामदायक होगा सफर 3 घंटे पहले

विजय दशमी पर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, लखनऊ के 63 किलोमीटर के क्षेत्र में विभिन्न जगहों से होकर गुजरेगी

Blog Image

विजय दशमी के मौके पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। ये शोभा यात्रा लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। ये शोभा यात्रा लखनऊ शहर में 63 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी। राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति के अध्यक्ष ललित ने बताया कि 'स्वामी विवेकानन्द साप्ताहिक मिलन' ने इस यात्रा के संबंध में देश के 22 से अधिक एयरपोर्ट पर प्रचार प्रसार किया है। यह कार्यक्रम हिन्दू जनजागरण का माध्यम बन गया है। समिति के मीडिया प्रभारी शिवांक रमन ने बताया कि सनातन एवं अपनी परंपराओं की रक्षा के लिए पिछले पांच वर्षो से यह कार्यक्रम एवं शोभा यात्रा का आयोजन कर रहा है। समिति सभी के सहयोग से यह बड़ा आयोजन राष्ट्र के प्रति लोगो में जागरूकता एवं उनमें आपसी प्रेम को बढ़ाने के उद्देश्य से कर रही है। समाज को जाग्रत कर अपने आदर्शो व परंपराओं को जीवित रखने के उद्देश्य से यह आयोजन किए जाते हैं । 

शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण होगा श्रीराम का रथ-

मीडिया प्रभारी के मुताबिक शोभायात्रा 24 अक्टूबर को प्रतीक स्थल से रवाना होकर शहर के विभिन्न हिस्सों में होते हुए। इसी स्थान पर समाप्त होगी। इसमें चारपहिया व दो पहिया वाहनों से लोग सहभागिता करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर के पश्चिम भाग के कार्यकर्ता बुद्धेश्वर मंदिर के पास इस मुख्य यात्रा में शामिल होंगे। इस शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण श्री राम एवं हनुमान जी के स्वरूपों से सुसज्जित रथ होगा। जो यात्रा में सबसे आगे-आगे चलेगा। उसके पीछे दो पहिया वाहन और क्रमबद्ध तरीके से चार पहिया वाहन रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर लोगों द्वारा सम्मान किया जाता है। लेकिन यह यात्रा कहीं भी विराम नहीं लेती है और लगातार संचालित रहती है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें