बड़ी खबरें
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लखनऊ विश्वविद्यालय में 4000 छात्र योगभ्यास करेंगे। इसमें 3000 छात्र पुराने होंगे जबकि 1000 नए छात्र होंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय में बीते 28 मई से रोजाना योगभ्यास हो रहा है। कई कार्यशालाएं भी आयोजित की गई हैं। वहीं छात्रों का गोमती नदी पर नौकाओं पर योगाभ्यास चर्चा का विषय बना हुआ है। यह सभी फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन और यूजीसी के इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर ऑफ योगिक साइंस के तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे हैं।
म्यूजिकल योग सत्र का होगा आयोजन-
आज अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए म्यूजिकल योग सत्र का आयोजन होगा । इसके साथ ही 14 जून को गर्भवती महिलाओं और 15 जून को बुजुर्गों के लिए जिरियाट्रिक योग सत्र का आयोजन होगा। 18 को पानी में योग और रोमांचकारी योगाभ्यास किया जाएगा। इसके अलावा एलयू से संबंध रायबरेली, लखीमपुर, लखनऊ, हरदोई और सीतापुर के महाविद्यालयों में 1000 से अधिक छात्र समय अनुसार योग अभ्यास करेंगे।
ओम उच्चारण से दमा को फायदा-
दमा में गोमुखासन भुजंगासन वक्रासन प्राणायाम व ओम का उच्चारण लाभदायक है। ये बातें योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन के कोआर्डिनेटर डॉ अमरजीत यादव ने कहीं वो दमा पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे।
Baten UP Ki Desk
Published : 13 June, 2023, 12:59 pm
Author Info : Baten UP Ki