बड़ी खबरें

बायसरन में मारे गए पर्यटकों की याद में बनेगा स्मारक 12 घंटे पहले पूर्व सेबी प्रमुख माधबी पुरी को लोकपाल ने दी क्लीन चिट 12 घंटे पहले मोदी सरकार के बड़े फैसले: धान, कपास समेत 14 फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया 12 घंटे पहले भूमि दस्तावेज के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए सरकार ला रही नया बिल, वैकल्पिक होगा Aadhaar सत्यापन 12 घंटे पहले हवाई हमले में मारा गया हमास का गाजा चीफ मोहम्मद सिनवार 11 घंटे पहले

सीतापुर के बिसवां में सड़क हादसे में 3 की मौत, CM योगी ने व्यक्त की संवेदना

Blog Image

सीतापुर जिले के बिसवां कोतवाली इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जिसमें दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। जानकारी के मुताबिक ओवरटेक करने के दौरान एक ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस भयानक हादसे में बाइक सवार दो महिलाओं सहित एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। 

कैसे हुआ हादसा-

जानकारी के मुताबिक बिसवां कोतवाली इलाके के गुलजार शाह मेले के सामने आज दोपहर सीतापुर से बिसवां की ओर जा रहे बाइक सवारों को पीछे से एक ट्रक संख्या HR 69 D 1957 ने बाइक को ओवरटेक करने के दौरान जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में लेकर शिनाख्त कार्रवाई शुरू कर दी। कस्बा प्रभारी अतुल वर्मा ने बताया कि बाइक नंबर से परिजनों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें