बड़ी खबरें

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज नामांकन के बाद लखनऊ में तीसरा दौरा, गोमती नगर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में होंगे शामिल 5 घंटे पहले बीजेपी नेता सुशील मोदी का आज दिल्ली से पटना लाया जाएगा पार्थिव शरीर, अंतिम संस्कार में शामिल होंगे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 5 घंटे पहले बारिश के कारण गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर, GTऔर KKR के बीच होने वाला 63वां मुकाबला किया गया रद्द 5 घंटे पहले आईपीएल 2024 में आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा 64वां मुकाबला, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम खेला जाएगा मैच 5 घंटे पहले NVS में 1377 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, 40 साल तक के उम्मीदवारों को मौका 5 घंटे पहले रेलवे प्रोटेक्‍शन फोर्स में 4 हजार 6 सौ 60 SI और कॉन्‍स्‍टेबल भर्ती की आज लास्‍ट डेट, ऑफिशियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर कर सकते हैं आवेदन 5 घंटे पहले हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अपरेंटिस के कुल 324 पदों पर निकाली भर्ती, 20 मई से 24 मई 2024 के बीच होगा वॉक-इन इंटरव्यू 5 घंटे पहले पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी भी साथ में मौजूद रहे 4 घंटे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन एक घंटा पहले

सीतापुर के बिसवां में सड़क हादसे में 3 की मौत, CM योगी ने व्यक्त की संवेदना

Blog Image

सीतापुर जिले के बिसवां कोतवाली इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जिसमें दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। जानकारी के मुताबिक ओवरटेक करने के दौरान एक ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस भयानक हादसे में बाइक सवार दो महिलाओं सहित एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। 

कैसे हुआ हादसा-

जानकारी के मुताबिक बिसवां कोतवाली इलाके के गुलजार शाह मेले के सामने आज दोपहर सीतापुर से बिसवां की ओर जा रहे बाइक सवारों को पीछे से एक ट्रक संख्या HR 69 D 1957 ने बाइक को ओवरटेक करने के दौरान जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में लेकर शिनाख्त कार्रवाई शुरू कर दी। कस्बा प्रभारी अतुल वर्मा ने बताया कि बाइक नंबर से परिजनों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें