बड़ी खबरें

यूपी को मिलेंगी 15573 करोड़ रुपये की हाईवे परियोजनाएं, आगरा, मथुरा साहित कई जिलों को होगा लाभ 19 घंटे पहले मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए सपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, अखिलेश, डिंपल और शिवपाल समेत 40 नेता करेंगे प्रचार 19 घंटे पहले सीएम योगी से मिला इटली से आया प्रतिनिधिमंडल, सुनाई रामायण की 19 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के 36 हजार से ज्यादा राज्यकर्मियों ने अभी तक नहीं दिया संपत्ति का ब्योरा, मुख्य सचिव ने जताई नाराजगी 19 घंटे पहले प्रयागराज महाकुंभ 2025 में समुद्र मंथन और कुंभ कलश की गाथा दिखाएंगे 2500 ड्रोन, 3 दिन तक चलेगा कार्यक्रम 19 घंटे पहले बिहार पंचायती राज विभाग में 1583 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास को मौका, 40 साल है एज लिमिट, 29 जनवरी 2025 तक कर सकते हैं अप्लाई 19 घंटे पहले पंजाब में एक्साइज और टैक्सेशन इंस्पेक्टर की निकली भर्ती, 21 जनवरी 2025 है लास्ट डेट, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई 19 घंटे पहले कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर के दोषी को उम्रकैद:घटना के 164 दिन बाद सजा 15 घंटे पहले पहले ट्रंप, अब मेलानिया ने लॉन्च की क्रिप्टोकरेंसी, मिनटों में मार्केट वैल्यू हो गई 2 बिलियन डॉलर 10 घंटे पहले

प्रदेश के 2.12 करोड़ परिवारों को मिलने लगा शुद्ध पेयजल

Blog Image

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक उच्चस्तरीय बैठक में जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सीएम ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में 'हर घर नल-हर घर जल' के संकल्प के साथ प्रदेश के 2.65 करोड़ ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का महाभियान चल रहा है। जल जीवन मिशन के प्रारंभ से पूर्व मात्र 5.16 लाख परिवारों को ही नल से शुद्ध पेयजल की उपलब्धता थी। लगातार प्रयासों से आज 02 करोड़ 12 लाख से अधिक परिवारों के लिए शुद्ध पेयजल का सपना साकार हुआ है। शेष घरों को भी पाइप्ड पेयजल की सुविधा मिले, ऐसे में इस कार्य को समयबद्धता के साथ चरणबद्ध रूप से पूरा किया जाए।

बुंदेलखंड में शुद्ध पेयजल एक सपना था-

सीएम ने कहा कि हर घर नल से जल पहुंचाने की यह योजना ईज ऑफ लिविंग के संकल्प को पूरा होने का सबसे बड़ा उदाहरण है। यह बड़े बदलाव का परिचायक है। यह मोदी की गारंटी है और मोदी की गारंटी यानि पूरा होने की गारंटी।बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में शुद्ध पेयजल एक सपना था। आज यह सपना साकार हो रहा है। यह दोनों ही क्षेत्र शीर्ष प्राथमिकता में है। अतिशीघ्र विंध्य-बुंदेलखंड के हर घर में नल से जल की सुविधा होगी। झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, जालौन, बांदा, चित्रकूट, मीरजापुर, सोनभद्र सहित पूरे विंध्य-बुंदेलखंड में जल जीवन मिशन का कार्य आख़िरी चरण में प्रवेश कर गया है। बाकी कार्यों को तेजी के साथ पूरा कराया जाए।

हर गांव में प्रशिक्षित प्लम्बर की हो तैनाती-

जल जीवन मिशन से 100% संतृप्त गांवों का-हर एक घर का पारदर्शिता के साथ सत्यापन होना चाहिए। अगर एक भी उपभोक्ता असंतुष्ट है तो उनकी अपेक्षाओं को पूरा किया जाए। हमें स्थलीय निरीक्षण की व्यवस्था को और मजबूत करना होगा। हर गांव में प्रशिक्षित प्लम्बर की तैनाती कर दी जाए। गर्मी का मौसम प्रारंभ हो रहा है। ऐसे में बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में पेयजल के वैकल्पिक प्रबंध कर लिए जाएं। वर्षा कम होने के कारण जलाशयों में अपेक्षाकृत कम पानी है। हमें समय रहते इसके लिए व्यवस्था कर लेनी चाहिए। गर्मी में एक भी दिन एक भी परिवार को पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें