बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

Tesla ने पेश किया Optimus Gen 2 रोबोट, डांस और स्क्वाट के साथ अंडे भी उबाल सकता है नया रोबोट

Blog Image

टेस्ला कपंनी के सीईओ एलन मस्क ने रोबोट के अपडेटेड वर्जन 'ऑप्टिमस-2' पेश किया है। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकांउट एक्स पर अपने नए रोबोड का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में यह रोबोट इसमें रोबोट अंडे उठाते और इंसानों की तरह डांस करते हुए दिख रहा है। साथ ही स्क्वॉट भी कर रहा है।

2022 में रोबोट ऑप्टिमस को किया था लांच-

आपको बता दे कि रोबोट ऑप्टिमस को पहली बार सितंबर 2022 में पेश किया गया था। अब इसका अपडेटेड वर्जन 'ऑप्टिमस-2' किया गया है। हांलाकि यह उस वक्त बिना सहायता के चल भी नहीं सकता था। ये 5.8 फीट लंबा और करीब 50 किलो वजनी है। टेस्ला फ्रैक्ट्री में इस रोबोट का इस्तेमाल होगा। इसके ह्यूमनॉएड रूप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह सुपरमार्केट में खरीदारी से लेकर फैक्ट्री प्रोडक्शन लाइनों पर काम करने तक के ह्यूमन टास्क्स को पूरा कर सके।

नए फीचर्स के साथ पेश किया नया रोबोट-

मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी ने इसको कई नए फीचर्स से साथ बनाया है। Tesla ने नए Optimus Gen 2 में नए Actuators और Sensor दिए हैं। इसमें 2-DoF Actuated नेक दी गई है। Tesla ने अपने नए रोबोट को नया हाथ, पैरों के लिए नए सेंसर और दूसरे अपडेट्स जोड़े हैं। इन अपडेट्स के बाद टेस्ला का ह्यूमनॉइड पहले से ज्यादा बेहतर काम कर रहा है। साथ ही इस रोबोट का वजन 10 किलोग्राम कम हुआ है। कंपनी का कहना है कि, वजन कम करने के लिए फीचर्स में कोई भी कटौती नहीं की गई है। Tesla Optimus Gen 2 बेहतर बैलेंस और फुल बॉडी कंट्रोल के साथ आता है। इस रोबोट का बैलेंस इतना बेहतर है कि ये स्क्वाट्स लगा सकता है। कंपनी का कहना है कि रोबोट को जल्द ही फैक्ट्री के काम में लगाया जाएगा। साथ ही इसकी बिक्री शुरू की जाएगी। इसकी कीमत लगभग 17 लाख रुपए बताई जा रही है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर और सेंसर का यूज किया गया है

कंपनी ने इसमें 11 DoF ब्रैंड न्यू हैंड्स दिए गए हैं, जो पहले वाले वर्जन के मुकाबले काफी तेज हैं। ये रोबोट अपनी उंगलियों को भी आसानी से घुमा सकता है। बेहतर रिजल्ट के लिए Tactile सेंसिंग का इस्तेमाल सभी उंगलियों में किया गया है। इसका फायदा ये होगा कि रोबोट कुछ भी होल्ड करेगा तो उसका अंदाजा लगा सकेगा।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें