बड़ी खबरें

लोकसभा में विपक्ष ने शाह पर कागज के गोले फेंके:सरकार ने आज 4 बिल पेश किए 2 घंटे पहले ताजमहल तक पहुंचा यमुना का पानी 2 घंटे पहले सीतापुर में प्राइमरी स्कूल घाघरा नदी में समाया 2 घंटे पहले

छह कंपनियां जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करेंगी अपनी इलेक्ट्रिक कारें

Blog Image

भारतीय बाजार में बढ़ रही इलेक्ट्रिक वाहनों की मांगों को लेकर टाटा मोटर्स सहित कई अन्य कंपनियां  जल्द ही भारतीय बाजार छह इलेक्ट्रिक कारे लॉन्च  कर धमाका करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी कंपनियां भारतीय ग्राहकों को नई कारों का तोहफा देने जा रही हैं। ये कंपनियां इनमें क्या खास टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने वाली है। आइए  जानते हैं विस्तार से

भारतीय बाजार को  EV की सौगात-

आपको बता दें कि बीते दिनों टोयोटा  कंपनी ने जल्द ही इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग की घोषणा की थी। जिसको लेकर उन्होंने बताया था कि इनमें लेटेस्ट टेक्नॉलजी से लैस पावरफुल बैटरीज का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही मारुति सुजुकी के साथ साझेदारी के बाद अब कंपनी ईवीएक्स की तरह ही इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय बाजार में ला सकती है।

होंडा हुंडई क्रेटा भी होगी  EV लॉन्च-

होंडा की तरफ से भी इलेक्ट्रिक एसयूवी पर जोर दिया जा रहा है। उम्मीद है, कि जल्द ही होंडा की ओर से भी एलीवेट एसयूवी के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की ओर से कुछ समय पहले ही एक नए मॉडल की एसयूवी को लॉन्च किया गया है। लेकिन जल्द ही कंपनी इसका अपडेट इलेक्ट्रिक वैरिएंट ला सकती है। वहीं भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली हुंडई क्रेटा भी इलेक्ट्रिक एसयूवी के नए वर्जन को लाने की तैयारी में हैं। हालांकि कई बार इस एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। जिसको लेकर दर्शकों में भी हुंडई क्रेटा एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को देखने का बेसबरी से इंतजार है। 

मारुति भी जल्द पेश कर सकती है इलेक्ट्रिक एसयूवी-

वहीं मारुति भी जल्द अपने लेटेस्ट वर्जन के साथ नई इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश करने वाली है। जिसको लेकर समय-समय पर नए अपडेटस भी सुनने को मिलते हैं। हालांकि इससे पहले भी मारुति की तरफ से पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवीएक्स को पेश की जा चुका है। बीते दिनों टाटा की ओर से भी एक नए इलेक्ट्रिक वर्जन को भी टेस्टिंग के लिए दिखाया गया था। जिसके बाद अब इसमें नेक्सन के मुकाबले ज्यादा बेहतर बैटरी और मोटर को का उपयोग किया जाएगा। अनुमान लगाया जा सकता है कि जल्द ही  टाटा की ओर से भारतीय बाजार में कर्व को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च किया जाएगा। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें