बड़ी खबरें

लोकसभा में विपक्ष ने शाह पर कागज के गोले फेंके:सरकार ने आज 4 बिल पेश किए 2 घंटे पहले ताजमहल तक पहुंचा यमुना का पानी 2 घंटे पहले सीतापुर में प्राइमरी स्कूल घाघरा नदी में समाया 2 घंटे पहले

सड़क पर बर्फ का गोला सर्व कर रही है 'आएशा'

Blog Image

दुनियाभर में कई जगहों, होटलों एवं रेस्टोरेंट में अब रोबोट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। हाल के दिनों में कई रेस्टोरेंट में रोबोट्स को खाना परोसते हुए देखा गया है। यूपी की राजधानी लखनऊ में भी ऐसा रेस्टोरेंट मौजूद है जहां ऑर्डर लेने से लेकर खाना सर्व करने का काम रोबोट कर रहा है। अब ऐसा ही एक  Robotic cafe अहमदाबाद में खुला है जहां पर आयशा नाम की रोबोट सड़क पर लोगों को बर्फ का गोला खिला रही है। जिसे देखने के लिए भारी भीड़ जुट रही है।

रोबोट आएशा यहां है वेटर-

रोबोट्स का इस्तेमाल कई कार्यों के लिए किया जा रहा है। अब ऐसा ही कुछ अहमादबाद के एक रेस्टोरेंट में देखने को मिला है। दरअसल, अहमदाबाद के एक कैफे में वेटर की जगह खाना परोसने के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है। जहां एक स्ट्रीट कैफे में रोबोट एक ग्राहक को बर्फ का गोला सर्व कर रही है। इसे देखने के लिए ग्राहकों की भीड़ लग रही है। इस रोबोट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कैफे में काम कर रहे इस रोबोट का नाम आएशा है। रोबोटिक्स कैफे ने अपनी टीम में इसे बतौर वेटर शामिल किया है। इस रोबोट को घर या दफ्तर में लगाने की कीमत 1 लाख 35 हजार के आसपास है। आएशा की वजह से यह रोबोटिक्स कैफे लगातार चर्चा में है। इसने सोशल मीडिया पर भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।



अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें