बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 12 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 10 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 5 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 5 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 5 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 5 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 5 घंटे पहले

निजी क्षेत्र की कंपनी स्काईरूट ने अपना रॉकेट विक्रम-1 किया पेश, अगले साल की शुरुआत में सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी

Blog Image

देश के निजी क्षेत्र के स्पेस स्टार्ट-अप स्काईरूट एयरोस्पेस ने अपना रॉकेट विक्रम-1 पेश किया। यह रॉकेट 300 किलोग्राम पेलोड को पृथ्वी की निचली कक्षा में ले जा सकता है। कंपनी अगले साल की शुरुआत में इस रॉकेट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। विक्रम-1 एक तीन-चरणीय रॉकेट है, जो पूरी तरह से कार्बन फाइबर से बना है। इसमें 3D-प्रिंटेड तरल इंजन है। रॉकेट का पहला चरण 100 टन का है, दूसरा चरण 30 टन का है, और तीसरा चरण 10 टन का है।

जितेंद्र सिंह ने किया नए मुख्यालय का उद्घाटन-

विक्रम-1 के पेश किए जाने के अवसर पर, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने हैदराबाद में स्काईरूट के नए मुख्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कंपनी के मुख्यालय का दौरा भी किया, जो देश का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का रॉकेट विकास केंद्र है। स्काईरूट एयरोस्पेस का विक्रम-1 रॉकेट भारत के निजी क्षेत्र के अंतरिक्ष उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह रॉकेट भारत को अंतरिक्ष प्रक्षेपण में आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम आगे ले जाएगा।

हेडक्वार्टर्स में एक साथ 300 लोग कर सकते हैं काम- 

आपको बता दें कि स्काईरूट के नए हेडक्वार्टर्स में स्पेस लॉन्च व्हीकल बनाने के लिए डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और टेस्टिंग की सुविधाएं हैं। यहां 300 लोग आराम से एक साथ काम कर सकते हैं। नया ऑफिस हर तरह की सुविधाओं से सुसज्जित है।

सैटेलाइट लॉन्च  के लिए तैयार विक्रम-1

विक्रम-1 सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल ऑल-कार्बन-फाइबर-बॉडी रॉकेट है। इसमें 3D प्रिंटेड लिक्विड इंजन लगा है। यह स्काईरूट का दूसरा रॉकेट होगा। इससे पहले कंपनी 18 नवंबर 2022 को विक्रम-S रॉकेट की सफल लॉन्चिंग कर चुकी है।

COO ने कहा हमारे लिए गर्व का क्षण-

स्काईरूट के सह-संस्थापक और COO भरत डाका ने कहा है कि कंपनी के नए हेडक्वार्टर्स के उद्घाटन के दिन ही विक्रम -1 स्पेस लॉन्च व्हीकल का अनावरण किया जाना गौरव की बात है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी डिजाइन क्षमता और हाईटेक घरेलू तकनीक विक्रम-1 के निर्माण का बेजोड़ हिस्सा है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें