बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

अब बिना इंटरनेट फोन पर देख सकेंगे लाइव टीवी?

Blog Image

केंद्र सरकार बिना डाटा कनेक्शन के फोन पर टीवी चैनलों को लाइव प्रसारित करने की तकनीक तलाश रही है। जो बिल्कुल direct-to-home डीटीएच की तर्ज पर काम करेगी। डायरेक्ट टू मोबाइल d2m नाम की इस तकनीक के जरिए मोबाइल फोन यूजर्स अपने केबल या डीटीएच कनेक्शन के माध्यम से टीवी देखने में सक्षम होंगे। सरकार ने इसको लेकर ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। बहुत जल्द आपके मोबाइल पर बिना इंटरनेट वाली सर्विस शुरू हो जाएगी। हालांकि इस सर्विस को शुरू होने से टेलीकॅाम कंपनीज को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि कुछ लोग इंटरनेट का डाटा लेना ही बंद कर सकते हैं। 

IIT कानपुर के विशेषज्ञ कर रहे हैं तकनीक पर काम-

रिपोर्ट के अनुसार दूरसंचार विभाग (DoT) सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ-साथ आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ इस तकनीक पर काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि वर्तमान में टीवी की पहुंच लगभग 21 से 22 करोड़ घरों तक सीमित है। लेकिन देश में लगभग 80 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स हैं। जो 2026 तक 1 अरब तक पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में इस नई तकनीक के आने से टीवी कंटेंट को अधिक संख्या में लोगों तक पहुंचाया जा सकेगा। इस मुद्दे पर अगले सप्ताह एक बैठक होगी जिसमें दूरसंचार विभाग, मंत्रालय और आईआईटी कानपुर के अधिकारी और अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना है।

 

 


 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें