बड़ी खबरें
एप्पल हमेशा से ही बाजार के ट्रेंड से अलग रहा है। जब तमाम कंपनियां अपने फोन में 200 मेगापिक्सल तक के कैमरे दे रही हैं। ऐसे में भी आईफोन में आपको अधिकतम 48 मेगापिक्सल का ही कैमरा मिलता है। एप्पल की डिवाइस के चार्जिंग पोर्ट भी अलग ही होते हैं। अब यूरोपियन यूनियन के दबाव में एप्पल ने टाइप सी पोर्ट के साथ आईफोन को पेश करने का प्लान किया है।
iPhone में कब से मिलेगा type-c पोर्ट-
टाइप सी चार्जिंग पोर्ट की शुरुआत iPhone 15 के साथ होगी। इसकी लांचिंग संभवत 15 सितंबर से पहले हो सकती है। खबर है कि आई फ़ोन 15 के सभी फोन को तो यूएसबी type-c के साथ पेश किया ही जाएगा। साथ ही आईफोन 14 सीरीज के कुछ मॉडल को भी टाइप सी पोर्ट के साथ दोबारा लांच किया जाएगा। इसकी जानकारी tvOS 17 के बीटा कोड के लीक होने से मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 15 सीरीज के कुल छह आईफोन मॉडल को टाइप सी पोर्ट चार्जिंग के साथ लांच किया जाएगा। वैसे आपको याद दिला दें कि आई फोन ने टाइप सी पोर्ट की शुरुआत 2018 में ही iPad Pro के साथ की थी। फिलहाल आईफोन एप्पल की डिवाइस लाइटिंग पोर्ट के साथ आते हैं। आपको बता दें कि यूरोपियन यूनियन ने कंपनियों को 2024 तक अपनी डिवाइस को टाइप सी पोर्ट के साथ लॉन्च करने का आदेश दिया है।
Baten UP Ki Desk
Published : 12 August, 2023, 4:15 pm
Author Info : Baten UP Ki