बड़ी खबरें

एलन मस्क को कोर्ट से झटका, टेस्ला के 55 अरब डॉलर के वेतन पैकेज को अदालत ने फिर किया खारिज 10 घंटे पहले ब्रेन रोट' बना 2024 का वर्ड ऑफ द ईयर 10 घंटे पहले अंतिम मंजूरी के बाद ऑपरेशन के लिए तैयार INS विक्रांत, समुद्री इतिहास में निर्मित सबसे बड़ा युद्धपोत 10 घंटे पहले चिन्मय दास को एक महीने जेल में ही रहना पड़ेगा, कोई वकील नहीं हुआ पेश, जमानत पर टली सुनवाई 10 घंटे पहले यूपी में 661 पदों पर UPSSSC करेगा भर्ती, 25 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन, नोटि‍फ‍िकेशन जारी 10 घंटे पहले कानपुर में एलीवेटेड रोड के लिए सर्वे शुरू, भूमि अधिग्रहण के लिए निर्देश जारी, लखनऊ-इटावा NH से जोड़ा जाएगा 10 घंटे पहले देश में इस शहर की हवा अमृत, GRAP की पाबंदियों ने भी दिल्ली को नहीं दिलाई राहत, नवंबर में रही सबसे ज्यादा प्रदूषित 3 घंटे पहले संभल हिंसा में विदेशी कारतूस का इस्तेमाल, फोरेंसिक टीम को पाकिस्तान मेड 9 MM के 2 मिसफायर और 1 मिला खोखा 3 घंटे पहले चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की सुनवाई से CJI हटे, नई बेंच 6 जनवरी से सुनवाई करेगी, CJI को पैनल से हटाने पर कांग्रेस ने याचिका लगाई 3 घंटे पहले

अब विदेशी कंपनियों को भी साइबर सुरक्षा प्रदान करेगा भारत, IT कानपुर ने तैयार किया खास टूल

Blog Image

देश भर में साइबर सुरक्षा क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में भारत अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उभर कर सामने आ रहा है। हाल ही में आईआईटी कानपुर ने साइबर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक खास टूल तैयार किया है जिसकी मदद से अब आईआईटी भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों की भी बड़ी-बड़ी कंपनियों को साइबर सुरक्षा प्रदान कर सकेगा। 

आपको बता दे कि आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप नैप आईडी अब कोरिया की कंपनियों को साइबर अटैक से बचाएगा। इस स्टार्टअप द्वारा एक खास टूल तैयार से किया है जो डिजिटल लेनदेन में सुरक्षा प्रदान करता है। जिसे कोरिया की सियोल फिनटेक लैब ने नैप आईडी को टेनेंट कंपनी के रूप में शामिल किया है। यह लैब नैप आईडी के साथ मिलकर साइबर सुरक्षा पर शोध करेगी। 

विदेशी कंपनियों को साइबर अटैक से बचाने का मिला ऑफर-

बता दे कि आईआईटी कानपुर में एक साइबर सुरक्षा लैब है जो साइबर अटैक को रोकने और उनसे लड़ने के लिए शोध और नई- नई तकनीक विकसित करती है। यह लैब कई सालों से काम कर रही है और अब तक काफी सफल रही है।इसी क्रम में आईआईटी कानपुर में इनक्यूबेटर स्टार्टअप नैप आईडी को विदेशी कंपनियों को साइबर अटैक से बचने का ऑफर मिला है।

यह टूल साइबर अपराध को रोकने में करेगा मदद-

वहीं आईआईटी कानपुर हब के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने बताया कि यह आईआईटी कानपुर के लिए एक अच्छी खबर है। अब विदेशी कंपनी भी आईआईटी कानपुर की साइबर सुरक्षा की तकनीक पर भरोसा जता रही है। आईआईटी कानपुर की स्लैब द्वारा अभी देश नहीं बल्कि विदेश में भी साइबर अटैक पर स्टडी की जा रही है और कई ऐसी टेक्नोलॉजी तैयार की जा रही है जो साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें