बड़ी खबरें
टेस्ला कंपनी के मालिक एलोन मस्क ने जब से माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्वीटर जो अब X हो गया है की कमान संभाली है तब से वो उसमें कुछ न कुछ बदलाव कर रहे हैं। Elon Musk कई सारे बदलाव कर चुके हैं। अब मास्क ने X यूजर के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। अमेरिका की प्रमुख कंपनी टेस्ला के प्रमुख मस्क ने कहा है कि X पर जल्द ही ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा शुरू की जाएगी। खास बात यह है की वीडियो या ऑडियो कॉल के लिए मोबाइल नंबर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। मास्क ने X पर अपनी एक पोस्ट में कहा है कि ऑडियो और वीडियो कॉल के लिए किसी फोन नंबर की आवश्यकता नहीं होगी। मस्क ने कहा कि ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा आईओएस, एंड्रॉयड, मैक और पीसी सब पर काम करेगी।
सितंबर में ही शुरू हो सकती है सुविधा-
एलॉन मस्क अपने पॉपुलर ऐप X को एक सुपर ऐप में तब्दील करने का प्लान बना रहे हैं। इस दिशा में उन्होंने यह ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर महीने के शुरुआत से ही वॉइस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा शुरू होने की उम्मीद है।
कहां मिलेगा ऑडियो-वीडियो कॉलिंग ऑप्शन-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूजर्स के पास डायरेक्ट मैसेज सिलेक्शन से ऑडियो या वीडियो कॉल करने की सुविधा का ऑप्शन मिलेगा। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि यह फीचर्स किसके लिए होगा और किसके लिए नहीं होगा। बहरहाल बस कुछ समय बाद पता ही चल जाएगा कि ये सुविधा किस-किस को मिलेने वाली है।
ट्विटर को बदलकर किया था X-
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने अभी कुछ समय पहले ही ट्विटर का लोगो बदलकर इसको एक्स कर दिया था। लोगों को भले ही यह अचानक किया गया बदलाव लगा हो लेकिन ऐसा नहीं था नहीं। एलन मस्क इस पर काफी समय से विचार कर रहे थे। एलन मस्क की कंपनियों और उनके जीवन में मौजूद लोगों, उनके बच्चों के नाम देखें तो आप पाएंगे कि उनका X से प्यार काफी पुराना है। इसके पीछे का कारण क्या है इस बारे में कोई एक पुख्ता जवाब नहीं है। इस पर कभी उन्होंने भी कोई रोशनी नहीं डाली। हलांकि मस्क को करीब से जानने वाले लोग उनके X के प्रति प्यार को समझाने का प्रयास जरूर करते नज़र आते हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 1 September, 2023, 4:27 pm
Author Info : Baten UP Ki