बड़ी खबरें

गृह मंत्री शाह ने बुलाई अहम बैठक, सीमा और हवाई अड्डों की सुरक्षा की होगी समीक्षा 5 घंटे पहले सीएम योगी बोले- सोशल मीडिया की अफवाहों से बचें, भारत हर हाल में विजयी रहेगा 5 घंटे पहले भारत-पाकिस्तान टकराव के कारण रोका गया IPL 5 घंटे पहले BCCI ने नहीं बताईं IPL की नई तारीखें, 12 लीग मैच होने बाकी 5 घंटे पहले राज्यों को आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल करने का निर्देश, गृह मंत्रालय का बयान एक घंटा पहले लाइव कवरेज देने में सावधानी बरतें, मीडिया चैनल और सोशल मीडिया के लिए रक्षा मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी एक घंटा पहले

मोदी से मिलकर बोले मस्क मैं उनका फैन, भारत में लगाएंगे टेस्ला की फैक्ट्री

Blog Image

तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से टेस्ला के को-फाउंडर और ट्विटर  के ऑनर एलन मस्क ने मुलाकात की। पीएम मोदी की मस्क समेत नोबेल विजेता, इकोनॉमिस्ट, आर्टिस्ट, साइंटिस्ट, स्कॉलर जैसी 24 अन्य पर्सनालिटीज से मुलाकात  हुई।
 
पीएम से मुलाकात के बाद क्या बोले मस्क-

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने कहा- मैं मोदी का फैन हूं। वे वाकई  भारत की परवाह करते हैं। वे वही करना चाहते हैं जो देशहित में है। आपको बता दें कि  PM मोदी ने मस्क को भारत आने का न्योता भी दिया। इस पर मस्क ने कहा कि बिजनेस के लिए भारत में किसी भी दूसरे देश से ज्यादा स्कोप है। उन्होंने कहा मैं अलगे साल भारत आऊंगा। इसके साथ ही मस्क ये भी कहा कि वे इस साल के आखिर तक भारत tesla फैक्ट्री के लिए  लोकेशन फाइनल कर लेंगे। उन्होंने स्टारलिंक को भी भारत लाने की उम्मीद जताई है। इससे भारत के दूरदराज के गांवों तक इंटरनेट पहुंचाने में मदद मिल सकती है। 

पीएम मोदी ने कई कारोबारियों और थॉट लीडर्स से की चर्चा...

न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी ने एलन मस्क के अलावा बौद्ध  लेखक प्रोफेसर रॉबर्ट थुरमैन, निबंधकार-सांख्यिकीविद् प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब, एस्ट्रोफिजिसिस्ट और लेखक नील डेग्रसे  टायसन, नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री पॉल रोमर और निवेशक रे डेलियो से भी मुलाकत की। प्रधानमंत्री के साथ इनस सभी पर्सनालिटीज की मुलाकात और उससे जुड़ी जानकारी 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें