बड़ी खबरें
आजकल जैसे AI की बहार आई हुई है जिस कंपनी को देखो वो नए-नए AI टूल लॉन्च कर रही है। मार्क जुकरबर्ग की कंपनी Meta ने नया AI टूल मार्केट में उतार दिया है जो Text लिखने से आवाज जनरेट कर देगा। मेटा ने यूजर्स के लिए कमाल का ओपन सोर्स AI टूल रिलीज किया है। इस टूल का नाम है ऑडियोक्राफ्ट इस टूल के आने से सबसे ज्यादा फायदा प्रोफेशनल म्यूजिशियंस और उन यूजर्स को होगा जो म्यूजिक बनाना चाहते हैं।
AI टूल कैसे करता है काम-
यह टूल किस तरह से काम करता है आइए आपको बताते हैं। यह ओपन सोर्स एआई टूल सिंगल टेक्स्ट को भी म्यूजिक और ऑडियो में बदलने की क्षमता के साथ आता है। आसान भाषा में बताए तो आप टेक्स्ट से भी म्यूजिक और ऑडियो तैयार कर सकते हैं। तीन मॉडल्स में आया टूल ऐसे करेगा काम। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि मेटा ने इस एआई टूल को AudioGen, MusicGen और EnCodec तीन मॉडल्स में पेश किया है।
MusicGen मॉडल को मेटा ने खुद के म्यूजिक लाइब्रेरी के साथ ट्रेनिंग दी है। जो टेक्स्ट इनपुट से म्यूजिक जनरेट करता है। वहीं दूसरी तरफ AudioGen को पब्लिक साउंड इफेक्ट के साथ ट्रेनिंग दी गई है जो टेक्स्ट इनपुट की मदद से ऑडियो को जनरेट करने का काम करेगा। EnCodec डीकोडर को इंप्रूव किया गया है और इस टूल की मदद से हाई क्वालिटी म्यूजिक को जनरेट कर पाएंगे।मेटा ट्रेंड किए गए AudioGen मॉडल को उपलब्ध करा रही जिससे कि यूजर्स कारों के हॉर्न बजाने, कुत्तों के भौंकने या लड़की के फर्श पर कदमों की आवाज जैसे एनवायरमेंटल साउंड और साउंड इफेक्ट को जनरेट कर सकें। इस नेटवर्क में म्यूजिक कंपोजिशन कंप्रेशन अलगोरिदम साउंड इफेक्ट जेनरेशन और ऑडियो जनरेशन जैसी सुविधाएं मिलेंगी
Baten UP Ki Desk
Published : 3 August, 2023, 4:00 pm
Author Info : Baten UP Ki