बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 13 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 13 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 13 घंटे पहले

Jio की 7वीं सालगिरह आज, कंपनी ने ग्राहकों को दिया खास तोहफा

Blog Image

आज से 7 साल पहले आई रिलायंस जियो ने जैसे संचार क्रांति ला दी। आज से सात साल पहले शायद किसी ने सोचा भी न होगा कि कभी आउट गोइंग कॉल भी मुफ्त होगी। लेकिन आज से 7 साल पहले यानी 5 सितंबर 2016 को एंट्री करने वाली रिलायंस जियो ने ये कमाल भी कर दिखाया। जिसके चलते आउटगोइंग कॉलिंग का युग ही समाप्त हो गया। भारत में रिलायंस जियो पहली कंपनी बनी, जिसने आउटगोइंग कॉल को फ्री कर दिया और ये आज तक जारी है। जियो आज अपनी 7वीं सालगिरह पर ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी की घोषणा की है आइए विस्तार से जानते हैं ये क्या है...

jio रिचार्ज पर मिलेगा खास तोहफा-
 
7th Anniversary के मौके पर रिलायंस जियो ने आज यानी 5 सितंबर से 20 सितंबर के बीच किए गए रिचार्ज के लिए अडिशनल डेटा और स्पेशल वाउचर की पेशकश की है। यह ऑफर कंपनी के 299 रुपये, 749 रुपये और 2,999 रुपये के रिचार्ज प्लान पर उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं कि किस प्लान पर क्या तोहफा दिया जा रहा है।

इन रिचार्ज पर कंपनी का तोहफा-

आपको बता दें कि रिलायंस जियो का 299 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में हर दिन  2GB डेटा दिया जाता है।  इस प्लान के साथ ग्राहकों को हर दिन 100SMS का फायदा भी दिया जा रहा है। लेकिन इस रिचार्ज पर खास ऑफर के तहत प्लान ऑफर में 7GB डेटा अतिरिक्त मिलेगा।  इसके साथ ही Jio के 749 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसमें हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है इसके साथ ही प्लान में 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें हर दिन 100 मुफ्त SMS भी दिये जाते हैं। कंपनी इस खास मौके पर इस प्लान के साथ 14GB अडिशनल डेटा दे रही है। जियो का 2999 रुपये वाला प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस एनुअल प्लान में हर दिन 2.5GB डेटा और 100 SMS मिलते हैं। इस  प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलता है इस प्लान में अतिरिक्त 21GB अडिशनल जेटा (7GBx3 कूपन) दिया जा रहा है।

कंपनी दे रही है और भी छूट-

इसके साथ ही कंपनी प्लान में AJIO पर 200 रुपये की छूट, नेटमेड्स पर 20 फीसदी की छूट (800 रुपये तक) और स्विगी पर 100 रुपये की छूट भी दे रही है। इसके साथ ही शल बेनिफिट के तौर पर 149 रुपये और उससे ज्यादा की खरीद पर मुफ्त मैकडॉनल्ड्स मील, रिलायंस डिजिटल पर 10 फीसदी की छूट और फ्लाइट पर 1500 रुपये तक  की छूट और यात्रा के साथ 4000 रुपये तक होटल पर 15% की छूट शामिल है। यह सारे छूट वाले ऑफर  यूज़र के MyJio अकाउंट में आ जाएंगे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें