बड़ी खबरें

चारधाम यात्रा 2024 में आस्था ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, इस बार केदारनाथ में बढ़े 69 प्रतिशत तीर्थयात्री 13 घंटे पहले मौसम विभाग ने लखनऊ को दी चेतावनी, अगले 3 दिनों में बढ़ेगा हीट वेव का असर, 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा तापमान 12 घंटे पहले IPL 2024 में लगातार चौथी हार से राजस्थान का क्वालिफायर-1 खेलना मुश्किल, 17वें सीजन के 65वें मैच में पंजाब किंग्स ने RR को 5 विकेट से हराया 12 घंटे पहले आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, आज मिल सकती है प्लेऑफ की तीसरी टीम 12 घंटे पहले बिहार में शिक्षक के पदों पर आवेदन का आज आखिरी मौका, इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाकर कर सकते हैं आवेदन 12 घंटे पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर ने सीनियर रेजिडेंट (ग्रुप ए) के पदों पर निकाली भर्ती, 22 मई 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 12 घंटे पहले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने मैनेजर-एचआर और एडमिन के पदों पर निकाली भर्तियां, 27 मई 2024 है आवेदन की आखिरी तारीख 12 घंटे पहले जौनपुर की जनता में पीएम मोदी ने भरा जोश, जिले में जनसभा को किया संबोधित 7 घंटे पहले लखनऊ में अल्पसंख्यक धर्मगुरुओं से मिले राजनाथ सिंह, बोले- जैसे जय श्रीराम बोलने की आजादी, वैसे ही अल्लाह-हू-अकबर कहने की स्वतंत्रता 7 घंटे पहले बिहार में गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा एलान, कहा-'POK हमारा था, हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे' 6 घंटे पहले

ISRO ने सिंगापुर के 7 सैटेलाइट किए लॉन्च, इनमें  DS-SAR है सबसे खास

Blog Image

इसरो ने सफलता की एक और उड़ान भरते हुए सिंगापुर के 7 सैटेलाइट्स लॉन्च किए हैं। इसरो का महीने भर में ये दूसरा सफल मिशन है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से सिंगापुर की 7 सैटेलाइट को आज सुबह 6.30 बजे लांच किया गया। यह लॉन्चिंग 4:44  मीटर लंबे PSLV-C56 रॉकेट से की गई। PSLV की यह 58वीं  उड़ान है। भेजे गए सात  सैटेलाइटों में 360 किलो का  DS-SAR सैटेलाइट सबसे अहम है। 

DS-SAR सैटेलाइट का क्या है काम-

इस DS-SAR सैटेलाइट को सिंगापुर की रक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एजेंसी  (DSTA) और सिंगापुर की ही  ST इंजीनियरिंग के बीच साझेदारी के तहत  डेवलप किया गया है। सिंगापुर सरकार की विभिन्न एजेंसियों की उपक्रम से प्राप्त होने वाली तस्वीरें संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस उपग्रह का उपयोग किया जाएगा।DS-SAR में  इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) के डेवलप किए गए सिंथेटिक एपर्चर रडार (SAR) पेलोड हैं। 

लॉन्च हुए छह सैटेलाइट ये हैं- 

1- VELOX-AM- यह 23 किलोग्राम का टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर माइक्रोसैटेलाइट है। 2- ARCADE-यह भी एक प्रायोगिक सैटेलाइट है। 3- SCOOB-II- यह एक 3U नैनोसैटेलाइट है, ताकि एक खास तरह के टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेशन का टेस्ट किया जा सके। 4- NuLIoN- यह एक अत्याधुनिक 3U नैनोसैटेलाइट है। इसके जरिए बिना किसी बाधा के शहरों और सुदूर इलाकों में इंटरनेनट ऑफ थिंग्स की सुविधा प्रदान की जाएगी। 5- Galassia-2- यह भी एक 3U नैनोसैटेलाइट है, जिसे धरती की निचली कक्षा में स्थापित किया जाएगा। 6- ORB-12 STRIDER- यह इंटरनेशनल कोलैबोरेशन के तहत बनी सैटेलाइट है इसे सिंगापुर की एलियेना पीटीई लिमिटेड कंपनी ने बनाया है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें