बड़ी खबरें
इसरो ने सफलता की एक और उड़ान भरते हुए सिंगापुर के 7 सैटेलाइट्स लॉन्च किए हैं। इसरो का महीने भर में ये दूसरा सफल मिशन है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से सिंगापुर की 7 सैटेलाइट को आज सुबह 6.30 बजे लांच किया गया। यह लॉन्चिंग 4:44 मीटर लंबे PSLV-C56 रॉकेट से की गई। PSLV की यह 58वीं उड़ान है। भेजे गए सात सैटेलाइटों में 360 किलो का DS-SAR सैटेलाइट सबसे अहम है।
DS-SAR सैटेलाइट का क्या है काम-
इस DS-SAR सैटेलाइट को सिंगापुर की रक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एजेंसी (DSTA) और सिंगापुर की ही ST इंजीनियरिंग के बीच साझेदारी के तहत डेवलप किया गया है। सिंगापुर सरकार की विभिन्न एजेंसियों की उपक्रम से प्राप्त होने वाली तस्वीरें संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस उपग्रह का उपयोग किया जाएगा।DS-SAR में इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) के डेवलप किए गए सिंथेटिक एपर्चर रडार (SAR) पेलोड हैं।
लॉन्च हुए छह सैटेलाइट ये हैं-
1- VELOX-AM- यह 23 किलोग्राम का टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर माइक्रोसैटेलाइट है। 2- ARCADE-यह भी एक प्रायोगिक सैटेलाइट है। 3- SCOOB-II- यह एक 3U नैनोसैटेलाइट है, ताकि एक खास तरह के टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेशन का टेस्ट किया जा सके। 4- NuLIoN- यह एक अत्याधुनिक 3U नैनोसैटेलाइट है। इसके जरिए बिना किसी बाधा के शहरों और सुदूर इलाकों में इंटरनेनट ऑफ थिंग्स की सुविधा प्रदान की जाएगी। 5- Galassia-2- यह भी एक 3U नैनोसैटेलाइट है, जिसे धरती की निचली कक्षा में स्थापित किया जाएगा। 6- ORB-12 STRIDER- यह इंटरनेशनल कोलैबोरेशन के तहत बनी सैटेलाइट है इसे सिंगापुर की एलियेना पीटीई लिमिटेड कंपनी ने बनाया है।
Baten UP Ki Desk
Published : 30 July, 2023, 1:39 pm
Author Info : Baten UP Ki