बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 4 घंटे पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 4 घंटे पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 4 घंटे पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 4 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 2 घंटे पहले

ISRO ने सिंगापुर के 7 सैटेलाइट किए लॉन्च, इनमें  DS-SAR है सबसे खास

Blog Image

इसरो ने सफलता की एक और उड़ान भरते हुए सिंगापुर के 7 सैटेलाइट्स लॉन्च किए हैं। इसरो का महीने भर में ये दूसरा सफल मिशन है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से सिंगापुर की 7 सैटेलाइट को आज सुबह 6.30 बजे लांच किया गया। यह लॉन्चिंग 4:44  मीटर लंबे PSLV-C56 रॉकेट से की गई। PSLV की यह 58वीं  उड़ान है। भेजे गए सात  सैटेलाइटों में 360 किलो का  DS-SAR सैटेलाइट सबसे अहम है। 

DS-SAR सैटेलाइट का क्या है काम-

इस DS-SAR सैटेलाइट को सिंगापुर की रक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एजेंसी  (DSTA) और सिंगापुर की ही  ST इंजीनियरिंग के बीच साझेदारी के तहत  डेवलप किया गया है। सिंगापुर सरकार की विभिन्न एजेंसियों की उपक्रम से प्राप्त होने वाली तस्वीरें संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस उपग्रह का उपयोग किया जाएगा।DS-SAR में  इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) के डेवलप किए गए सिंथेटिक एपर्चर रडार (SAR) पेलोड हैं। 

लॉन्च हुए छह सैटेलाइट ये हैं- 

1- VELOX-AM- यह 23 किलोग्राम का टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर माइक्रोसैटेलाइट है। 2- ARCADE-यह भी एक प्रायोगिक सैटेलाइट है। 3- SCOOB-II- यह एक 3U नैनोसैटेलाइट है, ताकि एक खास तरह के टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेशन का टेस्ट किया जा सके। 4- NuLIoN- यह एक अत्याधुनिक 3U नैनोसैटेलाइट है। इसके जरिए बिना किसी बाधा के शहरों और सुदूर इलाकों में इंटरनेनट ऑफ थिंग्स की सुविधा प्रदान की जाएगी। 5- Galassia-2- यह भी एक 3U नैनोसैटेलाइट है, जिसे धरती की निचली कक्षा में स्थापित किया जाएगा। 6- ORB-12 STRIDER- यह इंटरनेशनल कोलैबोरेशन के तहत बनी सैटेलाइट है इसे सिंगापुर की एलियेना पीटीई लिमिटेड कंपनी ने बनाया है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें