बड़ी खबरें
भारत सरकार ने सैमसंग का फोन यूज करने वाले यूजर्स के लिए हाई लेवल सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। यदि आपके पास भी सैमसंग का स्मार्टफोन है तो आपके लिए बड़ी खबर है। भारत सरकार ने सैमसंग के यूजर्स को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आप लोग सैमसंग के फोन का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान धान हो जाएं। नहीं तो सैमसंग की कमजोरियों के चलते आप हो भी सकते है हैकर्स का शिकार।
भारत सरकार ने जारी किया अलर्ट-
आपको बता दे कि आज भारत सरकार ने कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ऑफ इंडिया (CERT-In) के माध्यम से सैमसंग मोबाइल फोन यूजर्स के लिए एक सुरक्षा चेतावनी जारी की है। उन्होंने चेतावनी में कहा कि सैमसंग के फोन में कई सारी सिक्योरिटी खामियां हैं जिनका फायदा उठाकर हैकर्स फोन को हैक कर सकते हैं। इसके अलावा इस बग का फायदा उठाकर आपके फोन में मौजूद पर्सनल डाटा को भी एक्सेस किया जा सकता है। दरअसल, सैमसंग मोबाइल फोन एंड्रॉइड वर्जन 11, 12, 13 और 14 में कई कमजोरियां हैं जो हैकर्स के लिए उनका उपयोग करने और यूजर्स के डेटा तक पहुंचने या उनके उपकरणों को कंट्रोल करने की अनुमति दे सकती हैं। यदि आपके पास भी Samsung का कोई ऐसा स्मार्टफोन है तो अपने फोन को तुरंत अपडेट करें। सैमसंग ने इसके लिए सिक्योरिटी अपडेट भी जारी किया है।
सरकार ने इन फीचर्स में बताई खामियां
एआर इमोजी ऐप के साथ ऑथोराइजेशन इशू।
नॉक्स सुरक्षा सॉफ्टवेयर में एरर की गलत हैंडलिंग।
विभिन्न सिस्टम कॉम्पोनेंट्स में मल्टिपल मेमोरी करप्शन कमजोरियां।
नॉक्स फीचर्स में अनुचित एक्सिस कंट्रोल।
चेहरे की पहचान करने वाले सॉफ्टवेयर में इंटेगर ओवरफ्लो फ्लॉ।
सॉफ्टसिमड लाइब्रेरी में गलत डेटा साइज वेरिफिकेशन।
स्मार्ट क्लिप ऐप में अनवैलिडेटेड यूजर इनपुट।
कॉन्टैक्ट्स में कुछ ऐप इंटरैक्शन को हाईजैक करना।
ये हो सकते हैं नुकसान-
इन खामियों से हैकर आसानी से आपका सिम पिन यानी फोन सिक्योरिटी कोड चोरी कर सकते हैं। फोन को रिमोटली कंट्रोल कर सकते हैं। प्राइवेट AR Emoji फाइल और फोन के डेटा को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 15 December, 2023, 4:47 pm
Author Info : Baten UP Ki