बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 3 घंटे पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 3 घंटे पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 3 घंटे पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 3 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 2 घंटे पहले

IIT कानपुर ने बनाया ऐसा एयर प्यूरीफायर जो बिना बिजली के देगा शुद्ध हवा

Blog Image

IIT कानपुर ने एक ऐसा एयर प्यूरीफायर तैयार किया है जो बिना रुके लगातार 6 महीने तक आपको शुद्ध हवा देता रहेगा। भारत का यह पहला ऐसा प्यूरीफायर है, जो आपके AC के पास रख दिया जाएगा और मात्र 30 मिनट के अंदर पूरे वातावरण को शुद्ध कर देगा।

इलेक्ट्रिसिटी की भी जरूरत नहीं-

इस एयर प्यूरीफायर की खास बात यह है कि इसमें इलेक्ट्रिसिटी की भी जरूरत नहीं है। इसको  अपने ऐसी के ऊपर रख दें, जब आपका ऐसी चलता है तो उसकी हवा से ही यह पूरे कमरे के वातावरण को शुद्ध कर देता है। मात्र 30 मिनट के अंदर आपके कमरे के 50% से अधिक कीटाणु खत्म कर देता है।


किफायती दामों में उपलब्ध कराना है मकसद-

IIT कानपुर के शोधकर्ता रवि कौशिक ने इस एयर प्यूरीफायर की खोज की है। यह खोज एक साल से अधिक समय तक चली। इसके बाद इसे तैयार किया जा सका है। रवि ने बताया कि उनका मकसद था कि आने वाली पीढ़ी को एक शुद्ध वातावरण मिल सके। हालांकि बाहर तो बच्चों को वही वातावरण मिलेगा जो नेचुरल है, लेकिन हमारा प्रयास है कि घर के अंदर हम वातावरण को शुद्ध कर सकते हैं, ताकि इंसान की लाइफ बढ़ सके। इस सोच के साथ इस प्यूरीफायर की खोज करनी शुरू की और सफलता मिली ।

महंगे एयर प्यूरीफायर मिलेगा छुटकारा-

रवि कौशिक के मुताबिक जो भी एयर प्यूरीफायर बाजार में उपलब्ध हैं उनकी कीमत 10 हजार से लेकर 40 हजार तक होती है। इस कारण लोग ज्यादातर घरों में इसका प्रयोग नहीं कर पाते हैं। इसलिए हमने पहल  की है  बजट-फ्रेंडली एयर प्यूरीफायर बनाने की इसको हम  AIRTH स्टार्टअप के माध्यम से अमेजॉन पर सेल कर रहे हैं और इसकी MRP तीन हजार रुपए है। इसको हम लोग 2000 में उपलब्ध करा रहे हैं। जिससे अधिक से अधिक लोग इसको खरीद सकें। घरेलू वातावरण की गुणवत्ता और स्वच्छता का संरक्षण अधिकतर लोगों के लिए महत्वपूर्ण होता है। इसलिए, AIRTH स्टार्टअप द्वारा  लोगों को सस्ता एयर प्यूरीफायर उपलब्ध कराया जा रहा ।

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें