बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 3 घंटे पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 3 घंटे पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 3 घंटे पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 3 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध एक घंटा पहले

ChatGPT में हैं जानकारी तो कमा सकते हैं लाखों रूपये

Blog Image

पिछले कई दिनों से कहा जा रहा है कि चैटजीपीटी के आने से लोगों की नौकरियां चली जाएगी। लेकिन इसी बीच एक रिपोर्ट के मुताबिक एक खबर सामने आई है कि अगर आप ChatGPT के जानकर है तो आप लाखों रूपये कमा सकते है। ये सुनकर आपको हैरानी जरूर हो रही होगी, लेकिन यह सच है। आपको बता दें कि ChatGPT से कई तरह के काम किए जा सकते हैं, जैसे- स्क्रिप्ट लिखना या फिर जरूरी चीजों के बारे में जानना। लोगों को जल्द ही जेनरेटिव एआई चैटबॉट का उपयोग करने के कई तरीके मिल गए हैं। समय के साथ-साथ इसका उपयोग लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में जिन लोगों की इसकी अच्छी जानकारी है, उसके लिए काफी नौकरियां और विकल्प है।

बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में लगभग 80-90 फीसदी कंपनियों में इस तरह के जानकर की आवश्यकता पड़ेगी। इसके पीछे कम्पनी मालिकों को लगता है कि एआई तकनीक प्रोडक्टिविटी को बढ़ा सकती है, समय की बचत के साथ -साथ कंपनी के प्रदर्शन को भी बेहतर कर सकती है। अभी ऐसी नौकरियां अमेरिका और अन्य देशों में काफी बड़े पैमाने पर निकल रही है। इन नौकरियों के लिए अच्छा-खासा पैकेज भी है। भारत में ऐसी नौकरियों की बात करे तो यहां अभी सुस्ती जरूर है, लेकिन आने वाले दिनों में यहां भी ऐसी नौकरियों की भरमार आने वाली है।

ChatGPT क्या है 

चैट जीपीटी का फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर होता है। इसका निर्माण ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा किया गया है जो कि एक प्रकार का चैट बोट है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से ही यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करेगा। जानकारी के मुताबिक आप इसके माध्यम से  आसानी से शब्दों के प्रारूप में बात कर सकते हैं और अपने किसी भी प्रकार के सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं। अभी पिछले साल ही इसकी लॉचिंग हुई है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें