बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे एक घंटा पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए एक घंटा पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट एक घंटा पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं एक घंटा पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 8 मिनट पहले

अब गूगल मैप बताएगा नोएडा के बड़े इवेंट्स और ट्रैफिक डायवर्जन की स्थिति

Blog Image

नोएडा में होने वाले कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े-बड़े आयोजनों के चलते ऐसी व्यवस्था की जा रही है जिससे अब गूगल मैप के जरिए नोएडा में होने वाले बड़े इवेंट्स, डायवर्जन और ट्रैफिक की स्थिति की जानकारी मिल जाएगी।आपको बता दें कि नोएडा में मोटो जीपी-2023, इंटरनेशनल ट्रेड फेयर समेत अन्य आयोजन शामिल हैं। इसके साथ ही G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान वाहन चालकों को दिक्कत नहीं हो इसके लिए अब लोगों को गूगल मैप पर यातायात- पार्किंग की जानकारी और लाइव ट्रैफिक अपडेट आसानी से उपलब्ध होगी। डीसीपी ट्रैफिक ने गूगल मैप के अधिकारियों के साथ बैठक कर इसको अपडेट करने का काम शुरू कर दिया है। 

गूगल मैप के अधिकारियों के साथ बैठक-

डीसीपी ट्रैफिक ने गूगल मैप के अधिकारियों कंवलदीप  सिंह और उनकी ट्रैफिक एडवाइजरी सपोर्ट के प्रमुख जितेंद्र के साथ सेक्टर 14 ए नोएडा स्थित कार्यालय में बैठक की। गूगल मैप की टीम ने लाइव ट्रैफिक और सामान्य ट्रैफिक को मैप में शो किया साथ ही महत्वपूर्ण डायवर्जन को भी मैप पर दिखाया गया।

अस्पतालों को भी गूगल मैप पर किया जाएगा प्लॉट-
 
मोटो जीपी-2023 और इंटरनेशनल ट्रेड शो-2023 के दौरान प्रमुख जानकारियों को मैप पर दिखाने की बात सामने आई है। इसके लिए प्रमुख अस्पतालों को भी गूगल मैप पर पलॉट किया जाएगा। इस पर सहमति बन गई है। ये सब लाइव सिस्टम पर भी होगा। मसलन यदि कहीं जाम की स्थिति बनती है या कोई इमरजेंसी आती है तो तत्काल मैप पर इसकी जानकारी मिल जाएगी।  ऐसे में रूट डायवर्ट करना भी आसान होगा। इवेंट के दौरान आने-जाने वाले ट्रैफिक को कैसे विभिन्न क्षेत्रों में रूटिंग और रीरूटिंग की जाएगी। इसका भी खाका तैयार किया जा रहा है। दरअसल, दोनों इवेंट के दौरान नोएडा में लाखों लोगों के आने की उम्मीद है। सबसे ज्यादा लोग ट्रेड शो  में आएंगे। इसके अलावा वीवीआईपी और वीआईपी लोगों की आवाजाही के लिए रूट डायवर्ट और बंद भी किया जाएगा। ऐसी स्थिति में लोगो को जानकारी रहे इसलिए इस सारी कवायद को अंजाम दिया जा रहा है। कुल मिलाकर टेक्नोलॉजी की मदद से लोगों को ट्रैफिक की बेहतर जानकरी दी जा सके इसके लिए सारी व्यवस्था की जा रही है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें