बड़ी खबरें

बारिश के कारण गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर, GTऔर KKR के बीच होने वाला 63वां मुकाबला किया गया रद्द 21 घंटे पहले आईपीएल 2024 में आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा 64वां मुकाबला, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम खेला जाएगा मैच 21 घंटे पहले NVS में 1377 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, 40 साल तक के उम्मीदवारों को मौका 21 घंटे पहले रेलवे प्रोटेक्‍शन फोर्स में 4 हजार 6 सौ 60 SI और कॉन्‍स्‍टेबल भर्ती की आज लास्‍ट डेट, ऑफिशियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर कर सकते हैं आवेदन 21 घंटे पहले हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अपरेंटिस के कुल 324 पदों पर निकाली भर्ती, 20 मई से 24 मई 2024 के बीच होगा वॉक-इन इंटरव्यू 21 घंटे पहले पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी भी साथ में मौजूद रहे 19 घंटे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन 17 घंटे पहले

गूगल ला रहा नया चैटबॉट, मेडिकल एक्सपर्ट की तरह देगा सलाह!

Blog Image

आज कल टेक्नोलॉजी की मांग खूब है। लगातार बाजार में नई-नई टेक्नोलॉजी आ रही है। सामान्य जानकारी के लिए तो मार्केट में बहुत सारे एआई चैटबॉट हैं लेकिन अब एक्सपर्ट एआई चैटबॉट भी जल्द आने वाले हैं। ये चैटबॉट किसी विषय में एक्सपर्ट होंगे। खबर है कि Google एक ऐसे एआई चैटबॉट पर काम कर रहा है जो कि मेडिकल से जुड़े सभी तरह के सवालों के जवाब किसी एक्सपर्ट की तरह देगा।

डॉक्टर की तरह लोगों को देगा सलाह-

PalM 2 वैसे गूगल  बार्ड सपोर्ट वाला एक लैंग्वेज मॉडल है, लेकिन भविष्य में यह लोगों को लिए काफी मददगार साबित होने वाला है। गूगल का मानना है कि Med-PaLM 2 किसी डॉक्टर की भांति बीमारियों को लेकर लोगों को सलाह दे सकता है। आपको बता दे कि सामान्य जानकारी के लिए तो मार्केट में बहुत सारे AI चैटबॉट हैं लेकिन अब एक्सपर्ट AI चैटबॉट भी जल्द आने वाले हैं। ये चैटबॉट किसी बिषय में एक्सपर्ट होंगे। अंग्रेजी टेक वेबसाइट दवर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल का नया  AI चैटबॉट Med-PaLM 2 जल्द लॉन्च होगा। Med-PaLM 2 की टेस्टिंग अमेरिका के   Mayo Clinic में  अप्रैल 2023 से हो रही है। गूगल के मुताबिक मेडिकल से जुड़े सवालों के जवाब Med-PaLM 2, Bard, Bing और ChatGPT के मुकाबले बेहतर तरीके से देगा। इसे मेडिकल एक्सपर्ट की देखरेख में तैयार किया जा रहा है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें