बड़ी खबरें

गृह मंत्री शाह ने बुलाई अहम बैठक, सीमा और हवाई अड्डों की सुरक्षा की होगी समीक्षा 5 घंटे पहले सीएम योगी बोले- सोशल मीडिया की अफवाहों से बचें, भारत हर हाल में विजयी रहेगा 5 घंटे पहले भारत-पाकिस्तान टकराव के कारण रोका गया IPL 5 घंटे पहले BCCI ने नहीं बताईं IPL की नई तारीखें, 12 लीग मैच होने बाकी 5 घंटे पहले राज्यों को आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल करने का निर्देश, गृह मंत्रालय का बयान एक घंटा पहले लाइव कवरेज देने में सावधानी बरतें, मीडिया चैनल और सोशल मीडिया के लिए रक्षा मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी एक घंटा पहले

गूगल ला रहा नया चैटबॉट, मेडिकल एक्सपर्ट की तरह देगा सलाह!

Blog Image

आज कल टेक्नोलॉजी की मांग खूब है। लगातार बाजार में नई-नई टेक्नोलॉजी आ रही है। सामान्य जानकारी के लिए तो मार्केट में बहुत सारे एआई चैटबॉट हैं लेकिन अब एक्सपर्ट एआई चैटबॉट भी जल्द आने वाले हैं। ये चैटबॉट किसी विषय में एक्सपर्ट होंगे। खबर है कि Google एक ऐसे एआई चैटबॉट पर काम कर रहा है जो कि मेडिकल से जुड़े सभी तरह के सवालों के जवाब किसी एक्सपर्ट की तरह देगा।

डॉक्टर की तरह लोगों को देगा सलाह-

PalM 2 वैसे गूगल  बार्ड सपोर्ट वाला एक लैंग्वेज मॉडल है, लेकिन भविष्य में यह लोगों को लिए काफी मददगार साबित होने वाला है। गूगल का मानना है कि Med-PaLM 2 किसी डॉक्टर की भांति बीमारियों को लेकर लोगों को सलाह दे सकता है। आपको बता दे कि सामान्य जानकारी के लिए तो मार्केट में बहुत सारे AI चैटबॉट हैं लेकिन अब एक्सपर्ट AI चैटबॉट भी जल्द आने वाले हैं। ये चैटबॉट किसी बिषय में एक्सपर्ट होंगे। अंग्रेजी टेक वेबसाइट दवर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल का नया  AI चैटबॉट Med-PaLM 2 जल्द लॉन्च होगा। Med-PaLM 2 की टेस्टिंग अमेरिका के   Mayo Clinic में  अप्रैल 2023 से हो रही है। गूगल के मुताबिक मेडिकल से जुड़े सवालों के जवाब Med-PaLM 2, Bard, Bing और ChatGPT के मुकाबले बेहतर तरीके से देगा। इसे मेडिकल एक्सपर्ट की देखरेख में तैयार किया जा रहा है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें