बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 20 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 20 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 20 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 20 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 20 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 20 घंटे पहले

इस ऐप से पता चलेगा लोकसभा कैंडिडट का क्रिमिनल रिकॉर्ड

Blog Image

मतदाताओं को महत्वपूर्ण जानकारी के साथ सशक्त बनाने के लिए चुनाव आयोग ने एक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है। जिसके जरिए मतदाता अपने निर्वाचन क्षेत्र के चुनावी उम्मीदवार का पूरा रिकॉर्ड देख सकेंगे। मतदाता 'Know Your Candidate (KYC)' एप्लिकेशन के माध्यम से चुनावी उम्मीदवार का कोई आपराधिक इतिहास है कि नहीं ये आसानी से पता कर सकेंगे। इस एप्लिकेशन को एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड किया जा सकता है। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान किया जो 19 अप्रैल को शुरू होकर 7 चरणों में संपन्न होंगे और परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त का बयान-

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "हम एक नया मोबाइल एप्लिकेशन लेकर आए हैं जो मतदाताओं को यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के चुनावी उम्मीदवार की आपराधिक पृष्ठभूमि है या नहीं। इस एप्लिकेशन को 'नो योर कैंडिडेट' या 'केवाईसी' के नाम से जाना जाएगा। सीईसी ने कहा कि मतदाताओं को अपने निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड के साथ-साथ उनकी संपत्ति और देनदारियों के बारे में जानने का अधिकार है।

 पार्टियों को देना होगा तर्क-

चुनाव आयोग ने इस बात पर जोर दिया कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को मैदान में उतारने वाली पार्टियों को उनके फैसले के पीछे का तर्क भी बताना होगा। उम्मीदवारों को स्वयं भी अपने आपराधिक इतिहास का खुलासा करना अनिवार्य होगा, जिसे समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाएगा और टेलीविजन पर तीन बार प्रसारित किया जाएगा। चुनाव आयोग के प्रमुख ने कहा कि क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को इस जानकारी को समाचार पत्रों में टेलीविजन पर तीन बार प्रकाशित या सार्वजनिक करना जरूरी है।

कहां कर सकते हैं डाउनलोड?

Know Your Candidate (KYC) ऐप को गूगल प्ले स्टोर और Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप पर कैंडिडेट के नाम को एंटर करके सर्च कर सकते हैं। यह ऐप कैंडिडेट की क्रिमिनल हिस्ट्री भी दिखाएगा 'अगर कोई है तो'। साथ ही कैंडिडेट पर अगर कोई केस फाइल है, तो उसका स्टेटस भी दिखाएगा।

अन्य ख़बरें