बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

गूगल क्रोम यूजर्स को सावधान करने वाली खबर! ये नहीं किया तो हैकर्स उठा सकते हैं फायदा..

Blog Image

आज पूरी दूनिया में लोग सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी गूगल क्रोम (Google Chrome) ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके काम की खबर है। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने क्रोम यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि पुराने क्रोम ब्राउजर में कई खामियां हैं। और जिनका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं। गूगल क्रोम ने भी CIVN-2024-0103 नाम से एक नोट रिलीज किया है जो कि बग के लिए है।  (CERT-In) सर्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि क्रोम के बग के कारण Windows, Mac और Linux तीनों प्लेटफॉर्म के यूजर्स प्रभावित हैं।

कैसे फायदा उठा सकते हैं हैकर्स?

क्रोम के इस बग का फायदा उठाकर हैकर्स आपके क्रोम ब्राउजर को क्रैश कर सकते हैं। इसके अलावा हैकर्स आपके बुकमार्क को देख सकते हैं और ब्राउजिंग हिस्ट्री भी देख सकते हैं। बग का फायदा उठाकर हैकर्स आपके क्रोम ब्राउजर को रिमोटली कंट्रोल भी कर सकते हैं।

ऐसे करें क्रोम ब्राउजर को अपडेट

  • सबसे पहले अपने Chrome ब्राउजर को ओपन करें।
  • अब राइट कॉर्नर में दिख रहे ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब "Settings" में जाएं।
  • इसके बाद "About Chrome" पर क्लिक करें।
  • यहां आपको अपडेट का ऑप्शन मिलेगा।
  • यदि कोई अपडेट आया है तो तुरंत अपडेट करें।

क्या होता है सर्च इंजन ?

सर्च इंजन एक सॉफ्टवेयर है, जिसकी मदद से आप इंटरनेट पर अपना कोई भी सवाल के बारे में खोजते हैं । 2023 में बहुत सारे सर्च इंजन आ चूके हैं। आपने सबसे ज्यादा  गूगल का ही नाम सुना होगा लेकिन गूगल के अलावा भी बहुत सारे सर्च इंजन है, जहाँ पर आप कोई भी सवाल का जवाब  सर्च कर सकते हैं । 

(1) गूगल -
आप google को जानते  हैं , ये पूरी दुनिआ का सबसे बड़ा सर्च इंजन है । एक समय ऐसा था की Yahoo के पास Google को खरीदने का मौका था।गूगल को सेर्गी ब्रिन और लैरी पेज ने बनाया था ।

 (2) बिंग-

इसे microsoft ने बनाया है, इसे 28 मई 2009 में लांच किया गया था । microsoft के पास पहले, लाइव सर्च नाम का सच इंजन था। फिर इसे re-brand किया गया और मॉडिफाई करके bing बना दिया । Bing अमेरिका का दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजन है । यह सर्च इंजन भी दिखने में गूगल के जैसा ही है ।


(3) Baidu-
बैदु दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी, search engine है। ये सिर्फ चीन में ही एक्टिव है । इसे सिर्फ चीन के लोग ही खोल सकते हैं । सर्च इंजन के अलावा, बैदु एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और इंटरनेट कंपनी भी है ।

(4) Yahoo 

याहू के पास google जैसी कंपनी को खरीदने का मौका था। लेकिन फिर भी ये कंपनी ने गूगल को नहीं ख़रीदा । याहू को जनवरी 1994 में Jerry yang और David filo ने बनाया था ।

(5) DuckDuckGo 

यह सर्च इंजन दावा करता है कि इसकी प्राइवेसी गूगल से भी ज्यादा अच्छी है । DuckDuckGo को गेब्रियल वेनबर्ग (Gabriel Weinberg) ने 29 फरवरी 2008 को लांच किया था । ये search engine आपकी सर्च हिस्ट्री को ट्रैक नहीं करता है । गूगल आपकी एक्टिविटी को ट्रेस करता है, लेकिन DuckDuckGo आपका एक्टिविटी को ट्रैक नहीं करता है ।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें