बड़ी खबरें

मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन पूरे होने पर यूपी के भाजपा अध्यक्ष बोले- अपराधियों में जाति तलाश रहा विपक्ष, जनता को पीएम पर भरोसा 19 घंटे पहले सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की आपत्तियों का परीक्षण शुरू, फिजिकल टेस्ट और कटऑफ को लेकर भी आया अपडेट 19 घंटे पहले यूपी में कम से कम दो लेन चौड़ा होगा प्रदेश का हर स्टेट हाइवे, पीडब्लूडी की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश 19 घंटे पहले स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में लखनऊ के साइंटिस्ट का नाम, लखनऊ विश्वविद्यालय के फिजिक्स और केमिस्ट्री के 5 प्रोफेसर ने बनाई जगह 19 घंटे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय के बीफॉर्मा में 20 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन, CUET की मेरिट से मिलेगा दाखिले का अवसर 19 घंटे पहले भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, पांचवीं बार जीता एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, चीन को 1-0 से दी मात 19 घंटे पहले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जजमेंट राइटर के 33 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, रिजर्व कैटेगरी को मिलेगी उम्र में छूट 19 घंटे पहले इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च में 198 वैकेंसी, रिजर्व कैटेगरी को उम्र में छूट, मेरिट बेसिस पर सिलेक्शन 19 घंटे पहले जम्मू-कश्मीर में पहले फेज की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 58.19% मतदान, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 77.23% वोट पड़े 11 घंटे पहले

भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू

Blog Image

कार के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है। एमजी मोटर इंडिया ने आज से अपनी किफायती इलैक्ट्रिक कार Comet EV की बुकिंग शुरू कर दी अगले कुछ दिनों में Comet EV की डिलीवरी शुरू होगी। महज 7. 98 लाख की इंट्रोडक्टरी प्राइस के साथ पहले 5000 ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा, इसके बाद कंपनी अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार के दाम बढ़ा सकती है। अभी इस कार को ₹11000 का डाउन पेमेंट देकर इसे बुक करा सकते हैं। एमजी मोटर सिटी राइड के लिए खास तौर पर Comet EV के साथ 8 साल या 1 लाख 20 हजार किलोमीटर की बैटरी वॉरंटी दे रही है।

कंपनी दे रही डिलीवरी स्टेटस देखने का मौका- एमजी मोटर इंडिया ने अपनी Comet EV इंडस्ट्रीज फर्स्ट 'ट्रैक एंड ट्रेस' फीचर के साथ पेश कर रही है। जिससे बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक के प्रोसेस को MY MG ऐप पर देख सकते हैं। ग्राहक फोन से भी अपनी कार की स्थिति का पता लगा सकते हैं।  एंट्री लेवल Comet EV पेस (MG Comet EV Pace)वेरिएंट  की कीमत 7. 98 लाख, एमजी कॉमेट ईवी प्ले की कीमत-9.28 लाख, टॉप-एंड एमजी कॉमेट ईवी प्लश 9.98 लाख रुपये है। 

कितनी होगी Comet EV की रेंज- एमजी Comet EV में IP67 रेटिंग और प्रिज्मैटिक सेल के साथ 17.3 kWh लीथियम आयन बैट्री दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर 230 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसका मोटर 41.4 hp पावर और 110 NM पिक टार्क जेनरेट करता है। कॉमेट ईवी को 3.3 Kw चार्जर की मदद से  घर पर ही 7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

Comet EV का लुक और फीचर्स- एमजी मोटर्स की Comet EV की लंबाई  3 मीटर से भी कम है। हालांकि, इसमें केबिन स्पेस अच्छा-खासा है। दो बड़े दरवाजों वाली इस अर्बन कार में कनेक्टिंग एलईइडी डीआरएल के साथ ही एलईडी हेडलैंप, कनेक्टिंग टेललैंप्स, बोनट में चार्जिंग पोर्ट, लोअर साइड में ग्रिल्स और टर्न इंडीकेटर्स, रियर सीट पर बैठे पैसेंर्जस को बाहर देखने के लिए ट्रांसपैरेंट ग्लास समेत कई खास खुबियां कार में दी गई हैं।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें