बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 3 घंटे पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 3 घंटे पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 3 घंटे पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 3 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 2 घंटे पहले

Audi India में बहुत जल्द लॉन्च करेगी अपनी इलेक्ट्रिक SUV Q8 E-Tron

Blog Image

ऑडी भारत में बहुत जल्द अपनी एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉच करने जा रही है। बताया जा रहा रहा है कि आनेवाले दिनों में बहुत जल्द इसे भारत में लांच कर दिया जाएगा। इसके लिए तारीख भी सामने आ गई है। जानकारी के मुताबिक 18 अगस्त को Audi Q8 e-tron को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों वेरिएंट के बैटरी पहले की तुलना में बेहतर होंगी। बता दें कि भारत में लगातार ऑडी की बढ़ती मांग को देखते हुए इसे बाजार में लाया जा रहा है। भारत में ऑडी केवल इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर फोकस करने का निर्णय लिया है, इसके पीछे कंपनी की ये सोच है कि भारत में ऑडी को इलेक्ट्रिक गाड़ियों का हब बनाया जाए। शुरुआत में इसे धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है, लेकिन बहुत जल्द ऑडी इलेक्ट्रिक कारों को बाजार में काफी मात्रा में उतारने जा रही है।

मौजूदा समय में ऑडी इंडिया के इलेक्ट्रिक में ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन जीटी, ई-ट्रॉन 55, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55, और आरएस ई-ट्रॉन जीटी गाड़ियां शामिल है। भारत में ऑडी के बिक्री की बात करे तो ऑडी ने भारत में 2023 की पहली छमाही में 3,474 यूनिट्स की खुदरा बिक्री में 97 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। जबकि 2022 में 4,187 यूनिट्स की बिक्री और 2021 में 3,293 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। भारत औसतन 1.5 करोड़ रूपये में ऑडी मिलती है।

इसको लेकर ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने पत्रकारों को बताया कि हम अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पाद को काफी बढ़ावा दे रहे है जो वैश्विक स्तर पर उपलब्ध है उसे भारत में अपने ग्राहकों के लिए ला रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत में ऑडी सेगमेंट को और मजबूत करना है। आपको बता दें कि अभी ई-ट्रॉन सहित इलेक्ट्रिक कारों की मांग मेट्रो शहरों में काफी बेहरतर है, लेकिन कुछ समय से साधारण शहरों में भी इसकी मांग बढ़ रही है।  

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें