बड़ी खबरें
(Special Story) एप्पल द्वारा बनाए गए आई फ़ोन अपनी सिक्योरिटी और फीचर्स के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। यही कारण है कि महंगे होने के बावजूद लोग लाखों रुपये लगाकर इन्हें खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन क्या अब Apple के फोन भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं कंपनी की तरफ से भेजे गए अलर्ट को देखकर तो कुछ ऐसा ही लग रहा है। ऐपल ने आईफोन यूजर्स के लिए एक बड़ा अलर्ट जारी किया गया है। ऐपल ने यह अलर्ट भारत समेत 91 देशों के लिए जारी किया है। आइए आपको विस्तार से बतातें हैं कि यह अलर्ट क्या है और इससे हमें क्यों सावधान रहना चाहिए....
ऐपल के अलर्ट में क्या-
#Apple के अलर्ट के मुताबिक इस समय कई देशों के आईफोन यूजर्स पर एक खतरनाक स्पाईवेयर का खतरा मंडरा रहा है जो आपका बैंक अकाउंट भी खाली कर सकता है। एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल ने भारत में 11 अप्रैल की रात 12 बजकर 30 मिनट पर यूजर्स को एक मेल भेजा। भेजे गए ईमेल का सब्जेक्ट था 'अलर्ट', इसमें लिखा गया कि ऐपल ने आपके आईफोन को टार्गेट कर भेजे गए एक मर्सनरी स्पाइवेयर को डिटेक्ट किया है। इस अटैक से आपका आईफोन हैक हो सकता है। इस अटैक का मकसद आपको निशाना बनाना हो सकता है। ऐपल ने अपने मेल में लिखा कि इसका कारण आपका नाम या फिर आपका काम दोनों ही हो सकते हैं। ऐपल ने कहा कि इस चेतावनी को गंभीरता से लें।
एंड्राइड यूजर्स भी हो जाएं सावधान!
अगर आपको लग रहा है कि यह अलर्ट सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए ही है इस मर्सनरी स्पाइवेयर से आपको डरने की जरूरत नहीं है तो ऐसा नहीं है यह एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल करने वालो के लिए भी उतना ही खतरनाक है जितना की आईफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए है। यह मर्सनरी स्पाइवेयर एंड्राइड फ़ोन पर भी हमला कर सकता है जिसके भयंकर परिणाम आपके सामने आ सकते हैं। इसलिए आपको भी सचेत रहने की जरूरत है। आइए आपको बताते हैं कि यह मर्सनरी स्पाइवेयर क्या है...
क्या होता है मर्सनरी स्पाइवेयर-
मर्सनरी स्पाइवेयर एक प्रकार का जासूसी सॉफ्टवेयर है जिसे किसी खास व्यक्ति या समूह पर नज़र रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह सॉफ्टवेयर मोबाइल फोन, कंप्यूटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में गुप्त रूप से इंस्टॉल किया जाता है। एक बार इंस्टॉल हो जाने के बाद यह आपके द्वारा डायल की गयी और रिसीव की गयी सभी कॉलों को रिकॉर्ड कर सकता है। आपके द्वारा भेजे गए और रिसीव किए गए सभी मैसेज्स और ईमेल को पढ़ सकता है। यहां तक की आप अपने फ़ोन में इंटरनेट के जरिए जो कुछ भी सर्च करेंगे और दिन भर में कहाँ-कहाँ ट्रेवल कर रहे हैं, यह भी इस सॉफ्टवेयर के जरिए पता लगाया जा सकता है। आपके डिवाइस से फ़ोटो, वीडियो और अन्य जरूरी डेटा चुराने के लिए भी इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है।
हैकर्स आपके फ़ोन में इसे कर सकते हैं इंस्टाल-
अब आप यह सोच रहे होंगे की फ़ोन तो हमारा है और हम इसे इंस्टाल ही नहीं करेंगे तो हम इससे बच जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हैं... हैकर्स आपके फ़ोन में इस सॉफ्टवेयर को कई तरीको से इंस्टाल कर सकतें हैं। मर्सनरी स्पाइवेयर को आपके फ़ोन में अक्सर फ़िशिंग ईमेल, संक्रमित लिंक या अटैच्ड फ़ाइलों के माध्यम से इंस्टाल किया जाता है। जब आप संदिग्ध ईमेल खोलते हैं या लिंक पर क्लिक करते हैं, तो मैलवेयर आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाता है। हैरानी की बात तो यह है कि आपके फ़ोन में अगर यह इंस्टाल भी हो जाता है तो भी आप इसे देख नहीं सकते हैं। मर्सनरी स्पाइवेयर खुद को छिपाने में माहिर होता है। यह एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर से बचने के लिए विभिन्न तकनीकों का उपयोग करता है। एक बार जब यह आपके डिवाइस में इनस्टॉल हो जाता है, तो यह आपकी गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर देता है जैसा कि हमने आपको अभी कुछ देर पहले ही बताया है और उसके बाद चोरी की गई जानकारी को आमतौर पर हैकर्स को इंटरनेट के माध्यम से भेजा दिया जाता है।
स्पाइवेयर सॉफ्टवेयर से बचने के तरीके-
इससे बचने के लिए आपको विभिन्न तरीकों पर गौर करना चाहिए जिनको बताया गया है।
इन सब बचावों के बावजूद भी अगर आपको लगे की आपके डिवाइस पर ऐसे किसी सॉफ्टवेयर का अटैक हुआ है तो अपने फोन को तुरंत बंद करें ऐसा करने से यह मर्सनरी स्पाइवेयर को डेटा चोरी करने से रोक देगा। वहीं हमला होने की आशंका पर आप फोन को फैक्ट्री रीसेट भी कर सकतें हैं। यह आपके फोन से सभी डेटा मिटा देगा, जिसमें मर्सनरी स्पाइवेयर भी आपके फ़ोन से गायब हो जाएग। फ़िलहाल मर्सनरी स्पाइवेयर एक गंभीर खतरा है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
सीनियर प्रोड्यूसर
Published : 12 April, 2024, 4:05 pm
Author Info : राष्ट्रीय पत्रकारिता या मेनस्ट्रीम मीडिया में 15 साल से अधिक वर्षों का अनुभव। साइंस से ग्रेजुएशन के बाद पत्रकारिता की ओर रुख किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया...