बड़ी खबरें

मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन पूरे होने पर यूपी के भाजपा अध्यक्ष बोले- अपराधियों में जाति तलाश रहा विपक्ष, जनता को पीएम पर भरोसा 18 घंटे पहले सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की आपत्तियों का परीक्षण शुरू, फिजिकल टेस्ट और कटऑफ को लेकर भी आया अपडेट 18 घंटे पहले यूपी में कम से कम दो लेन चौड़ा होगा प्रदेश का हर स्टेट हाइवे, पीडब्लूडी की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश 18 घंटे पहले स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में लखनऊ के साइंटिस्ट का नाम, लखनऊ विश्वविद्यालय के फिजिक्स और केमिस्ट्री के 5 प्रोफेसर ने बनाई जगह 18 घंटे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय के बीफॉर्मा में 20 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन, CUET की मेरिट से मिलेगा दाखिले का अवसर 18 घंटे पहले भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, पांचवीं बार जीता एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, चीन को 1-0 से दी मात 18 घंटे पहले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जजमेंट राइटर के 33 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, रिजर्व कैटेगरी को मिलेगी उम्र में छूट 18 घंटे पहले इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च में 198 वैकेंसी, रिजर्व कैटेगरी को उम्र में छूट, मेरिट बेसिस पर सिलेक्शन 18 घंटे पहले जम्मू-कश्मीर में पहले फेज की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 58.19% मतदान, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 77.23% वोट पड़े 10 घंटे पहले

iPhone 16 सीरीज के साथ टेक जगत में आएगा बड़ा बदलाव, आज रात होगा एपल का साल का सबसे बड़ा लॉन्च इवेंट

Blog Image

Apple का बहुप्रतीक्षित इवेंट आज रात आयोजित होने जा रहा है, जिसमें कंपनी iPhone 16 सीरीज के साथ कई अन्य उत्पादों से भी पर्दा उठाएगी। इस इवेंट में iPhone 16 सीरीज के अलावा, नई Apple Watch, AirPods और iOS के नए वर्जन सहित कई खास घोषणाएं होने की संभावना है। इस इवेंट का नाम 'इट्स ग्लोटाइम' है। भारतीय समयानुसार एपल का साल का सबसे बड़ा लॉन्च इवेंट आज रात 10:30 बजे शुरू होगा और इसे YouTube, Apple TV जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकेगा। 

iPhone 16 और iPhone 16 Pro सीरीज की लॉन्चिंग-

Apple आज अपनी नई iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करेगा, जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। डिजाइन में इस बार कुछ अहम बदलाव होने की उम्मीद है। कैमरा सेटअप में खास बदलाव देखने को मिल सकता है, जिससे फोटोग्राफी का अनुभव और बेहतर होगा। प्रो मॉडल्स में परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ में भी सुधार की उम्मीद है।

आईफोन के डिस्प्ले साइज में हो सकता है बदलाव

कई लीक्स के मुताबिक एपल, आईफोन 16 Pro और आईफोन 16 Pro मैक्स के डिस्प्ले साइज में बदलाव कर सकती है। आईफोन 16 Pro मैक्स में 6.9 इंच का डिस्प्ले हो सकता है, जबकि आईफोन16 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले हो सकता है।

नई Apple Watch सीरीज 10-

इवेंट के दौरान Apple Watch Series 10 का भी अनावरण हो सकता है। कहा जा रहा है कि इस बार की वॉच बड़ी स्क्रीन और स्लिम डिजाइन के साथ आएगी, जिसमें बेहतर ड्यूरेबिलिटी होगी। इसके अलावा, इसमें उन्नत हेल्थ फीचर्स जैसे हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और स्लीप ट्रैकिंग के नए फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं।

iOS 18 का रोलआउट-

Apple आज के इवेंट में iOS 18 के रोलआउट की भी घोषणा कर सकता है। इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में कई नए फीचर्स और सुधार देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही iPadOS 18, watchOS 11, और tvOS 18 के भी अपडेट्स जारी किए जा सकते हैं, जो Apple के अन्य डिवाइसों में सुधार करेंगे।

नए जनरेशन के AirPods की लॉन्चिंग-

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple आज चौथी जनरेशन के AirPods भी लॉन्च कर सकता है। नए AirPods में बेहतर ऑडियो क्वालिटी, उन्नत नॉइस कैंसिलेशन फीचर्स और USB-C पोर्ट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, बैटरी लाइफ को और बेहतर किया जा सकता है, जिससे यूजर्स को ज्यादा समय तक बिना रुकावट के म्यूजिक सुनने का अनुभव मिलेगा।

Apple क्यों चुनता है सितंबर-अक्टूबर का समय?

Apple अपने नए iPhones को सितंबर या अक्टूबर में ही लॉन्च करता है। इसका प्रमुख कारण यह है कि इस समय दुनियाभर में फेस्टिवल सीजन होता है। भारत में दीवाली और अमेरिका तथा यूरोप में क्रिसमस के दौरान लोग नई चीजें खरीदने की योजना बनाते हैं। ऐसे में कंपनी इस सीजन का फायदा उठाकर अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ाना चाहती है। Apple का यह इवेंट टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ा बदलाव लाने वाला है, जहां यूजर्स को नई तकनीकों और फीचर्स से रूबरू होने का मौका मिलेगा। iPhone 16 सीरीज के साथ-साथ अन्य प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग टेक प्रेमियों के लिए एक नया अनुभव प्रदान करेगी।

अन्य ख़बरें