बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 20 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 20 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 20 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 20 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 20 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 20 घंटे पहले

पहली बार स्कूल में पढ़ाती नज़र आएंगी AI टीचर

Blog Image

दुनियाभर में इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि AI का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में अब भारत भी भला कहां पीछे रहने वाला है। भारत में एजुकेशन के फील्ड में भी एआई का यूज हो रहा है। एआई के क्षेत्र में लगातार तरक्की हो रही है। आए दिन इस फील्ड में नए-नए बदलाव सामने आ रहे हैं। अब भारत में एजुकेशन के फील्ड में भी AI का इस्तेमाल हो रहा है। 

AI रोबोट टीचर वाला वीडियो वायरल-

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। हो सकता है यह वीडियो आपने भी देखा हो। वीडियो में एआई की मदद से स्कूल के छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। यह वीडियो केरल राज्य का है। जिसे makerlabs_official ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस प्रकार से केरल देश का पहला ऐसा प्रदेश बन गया है जहां एआई की मदद से पढ़ाई कराई जा रही है। इसके लिए ह्यूमनॉइड रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है। जेनेरेटिव एआई स्कूल टीचर को पिछले महीने ही स्कूल में शामिल किया गया था। जोकि अब विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई है।

 AI रोबोट टीचर-

जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि केरल के जेनेरेटिव एआई स्कूल में एक महिला एआई टीचर साड़ी पहनकर बच्चों से मिलते हुए नज़र आ रही है। वह स्कूल के बच्चों से हाथ मिलाते हुए भी नजर आई। इस ह्यूमनॉइड रोबोट का नाम आइरिस रखा गया है। एआई टीचर आइरिस 3 विषय में बात कर सकती हैं। इसके साथ आइरिस किसी भी कठिन से कठिन सवाल का जवाब मिनटों में आसान तरीके से दे सकती है। ताकि बच्चों को आसानी से समझ में आ सकें। एआई रोबोट को लाने वाली कंपनी 'मेकरलैब्स एडुटेक' के मुताबिक आइरिस केरल में नहीं बल्कि देश में पहली जेनेरेटिव एआई टीचर है। एआई टीचर आइरिस का नॉलेज बेस चैट जीपीटी जैसे प्रोग्रामिंग से बनाया गया है। इस रोबोट को नीति आयोग के अटल टिंकरिंग लैब (ATL) प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें