बड़ी खबरें

पीएम मोदी आज कुवैत होंगे रवाना, 'हला मोदी' कार्यक्रम में दिखेगी भारतीय संस्कृति, 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा होगी 20 घंटे पहले हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का आज दोपहर को होगा अंतिम संस्कार, राज्य में तीन दिवसीय राजकीय शोक, स्कूलों-सरकारी कार्यालयों में अवकाश 20 घंटे पहले भारत और चीन में ईवी से बढ़ सकता है 20 फीसदी तक प्रदूषण, सल्फर डाइऑक्साइड उत्सर्जन का मंडराया नया संकट 20 घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजी प्रवेश प्रक्रिया 30 दिसंबर तक बढ़ाई, सीटें भरने के लिए नए सिरे से काउंसलिंग के दिए निर्देश 20 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को जल्द मिलेंगे 500 से अधिक शिक्षक, जल्द शुरू होगी भर्ती की प्रक्रिया 20 घंटे पहले सीएम योगी ने की घोषणा, अप्रैल 2025 से शुरू होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, होगा एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा 20 घंटे पहले सीएम योगी ने की तीन नए आपराधिक कानूनों की समीक्षा, मार्च 2025 तक प्रशिक्षण पूरा करने के दिए निर्देश 20 घंटे पहले आज 120 साल का हुआ यूपी का सबसे बड़ा चिकित्सा विश्वविद्यालय KGMU, 66 मेधावियों को मिलेंगे मेडल, सीएम योगी करेंगे शिरकत 20 घंटे पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी में जूनियर असिस्टेंट की निकली भर्ती,12वीं पास को मिलेगा मौका, 28 जनवरी 2025 तक कर सकते हैं आवेदन, एज लिमिट 30 साल 20 घंटे पहले एमपी विद्युत बोर्ड में 2500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास को मौका, 24 दिसंबर से करें अप्लाई, 23 जनवरी 2025 है लास्ट डेट 20 घंटे पहले रूस में 9/11 जैसा हमला, कजान में तीन इमारतों से टकराया ड्रोन, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर अटैक की दिलाई याद 17 घंटे पहले

राहुल गांधी पर इन धाराओं में हुई FIR, क्या होगी गिरफ्तारी?

Blog Image

19 दिसंबर की सुबह संसद भवन के भीतर और बाहर माहौल गरम था। कांग्रेस सांसदों ने डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह की राज्यसभा में की गई टिप्पणी पर उनका इस्तीफा मांगा गया। इस बीच भाजपा सांसद प्रताप सिंह सारंगी को व्हीलचेयर पर संसद से बाहर ले जाते हुए देखा गया। सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को जानबूझकर धक्का दिया, जिससे वह और राजपूत घायल हो गए। दोनों सांसदों को अस्पताल ले जाया गया।

राहुल गांधी का पलटवार-

कांग्रेस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया। राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा सांसद उन्हें संसद भवन में प्रवेश करने से रोक रहे थे। उन्होंने कहा, "भाजपा के सांसद हमें न केवल अंदर जाने से रोक रहे थे बल्कि हमें धक्का देकर डराने की कोशिश भी कर रहे थे। यह सब आपके कैमरे में कैद हुआ होगा।"

हाथापाई के बाद पुलिस में शिकायतें-

इस घटना के बाद दोनों पक्षों के सांसदों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। संसद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। कुछ ही देर बाद भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज और एक अन्य सांसद ने संसद मार्ग पुलिस थाने पहुंचकर राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके जवाब में कांग्रेस ने भी भाजपा सांसदों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शाम तक दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस सांसदों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली।

कौन-कौन सी धाराएं लगाई गईं?

राहुल गांधी पर निम्नलिखित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है:

  • धारा 117: स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप। सज़ा: सात साल तक की जेल और/या जुर्माना।

  • धारा 115: चोट पहुंचाने का आरोप। सज़ा: एक वर्ष तक की जेल और/या जुर्माना।

  • धारा 125: दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालने का कार्य। सज़ा: तीन साल तक की जेल और/या 10,000 रुपये तक का जुर्माना।

  • धारा 131: हमला या आपराधिक बल का प्रयोग। सज़ा: तीन महीने तक की जेल और/या 1,000 रुपये तक का जुर्माना।

  • धारा 351: आपराधिक धमकी। सज़ा: सात साल तक की जेल और/या जुर्माना।

  • धारा 3(5): सामान्य आशय से अपराध करने का आरोप।

क्या होगी गिरफ्तारी?

इनमें से धारा 117 और 125 संज्ञेय अपराध हैं, जिसका मतलब है कि पुलिस बिना वारंट के गिरफ्तारी कर सकती है। लेकिन 2014 के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार, जिन अपराधों में सात साल से कम सजा है, उनमें गिरफ्तारी अनिवार्य नहीं है।

जमानत की संभावना-

यदि राहुल गांधी को गिरफ्तार भी किया जाता है, तो सभी आरोप जमानती होने के कारण उन्हें तुरंत जमानत मिलने की संभावना है।

सांसद पद पर क्या होगा असर?

राहुल गांधी जब तक दोषी करार नहीं दिए जाते और दो साल से अधिक की सजा नहीं सुनाई जाती, तब तक उनके संसद सदस्य पद पर कोई खतरा नहीं है। जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 8(3) के अनुसार, "दो साल से अधिक की सजा पाए जनप्रतिनिधियों को दोषी ठहराने के बाद उनकी सजा की तारीख से अयोग्य ठहराया जाएगा।"

अगले कदम पर टिकी नजरें-

इस मामले में दिल्ली पुलिस और न्यायिक प्रक्रिया पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। आने वाले दिनों में यह साफ होगा कि इस राजनीतिक विवाद का अंत कैसे होगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें