बड़ी खबरें

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों को लगाई फटकार, किसानों को मुआवजा देने का आदेश एक दिन पहले तिब्बत में 6.8 तीव्रता वाले भूकंप ने मचाई तबाही, 53 लोगों की मौत, 62 घायल 19 घंटे पहले अमित शाह ने लॉन्च किया भारतपोल पोर्टल; जांच एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय बनाने में मिलेगी मदद 19 घंटे पहले अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास करें पंजीकरण 19 घंटे पहले तिब्बत में एक के बाद एक भूकंप के कई झटके, इमारतें धराशायी होने से अब तक 53 लोगों की मौत 19 घंटे पहले ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने एलटीआर के 7 हजार से अधिक पदों पर निकाली वैकेंसी,5 फरवरी तक करें आवेदन 19 घंटे पहले भीषण ठंड के कारण यूपी में माध्यमिक विद्यालयों के समय में किया गया बदलाव 11 घंटे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक बनाएगी सरकार, पीएम मोदी से मिलीं शर्मिष्ठा मुखर्जी 11 घंटे पहले

भारत की सबसे तेज ट्रेन का सफर अब होगा और भी आसान! पीएम मोदी करेंगे ऐतिहासिक उद्घाटन

Blog Image

आज, 4 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के लिए नमो भारत ट्रेन का उद्घाटन किया। इस ट्रेन से दिल्ली और एनसीआर के प्रमुख शहरों के बीच यात्रा अब पहले से कहीं ज्यादा तेज और सुविधाजनक हो जाएगी। वर्तमान में, साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच 9 स्टेशनों के साथ 42 किलोमीटर लंबा खंड चल रहा है, जिसे इस उद्घाटन के बाद बढ़ाकर 55 किलोमीटर कर दिया जाएगा।

आरआरटीएस का महत्व-

यह परियोजना दिल्ली-एनसीआर में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के तहत शुरू हुई है, जो राजधानी दिल्ली को एनसीआर के अन्य प्रमुख शहरों से जोड़ने का काम करेगा। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी। आरआरटीएस के इस नेटवर्क से दिल्ली के आसपास के सभी प्रमुख शहर जुड़ेंगे, जिससे एक सशक्त मास ट्रांजिट सिस्टम का निर्माण होगा।

नवीनतम अपडेट: आरआरटीएस कॉरिडोर-

आरआरटीएस के फेज-1 में दिल्ली से मेरठ, पानीपत, और अलवर के लिए तीन मुख्य कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं, जिनकी कुल लंबाई 291 किलोमीटर होगी। इन कॉरिडोरों के पूरा होने के बाद, दिल्ली-एनसीआर में मास ट्रांजिट नेटवर्क की कुल लंबाई बढ़कर 1000 किलोमीटर तक पहुंच जाएगी, जो इसे दुनिया के सबसे बड़े ट्रांजिट नेटवर्कों में से एक बना देगा।

दिल्ली मेट्रो से कनेक्टिविटी-

नमो भारत ट्रेन के इस कॉरिडोर की मेट्रो के साथ कनेक्टिविटी बढ़ी है। आनंद विहार, न्यू अशोक नगर, और सराय काले खां मेट्रो स्टेशनों से जुड़ी यह ट्रेन, दिल्ली मेट्रो के विभिन्न प्रमुख स्टेशनों से भी जुड़ेगी। इससे यात्रियों को बिना किसी रुकावट के अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी।

नमो भारत ट्रेन का परिचालन और किराया-

नमो भारत ट्रेनें रविवार से 15 मिनट के अंतराल पर जनता के लिए शुरू होंगी। इस ट्रेन का किराया न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच स्टैंडर्ड कोच के लिए ₹150 और प्रीमियम कोच के लिए ₹225 होगा।

किराए की सूची
न्यू अशोक नगर से स्टेशन के अनुसार किराया

स्टेशन स्टैंडर्ड क्लास प्रीमियम क्लास
आनंद विहार ₹30 ₹45
साहिबाबाद ₹50 ₹75
गाजियाबाद ₹60 ₹90
गुलधर ₹70 ₹105
दुहाई ₹80 ₹120
दुहाई डिपो ₹90 ₹135
मुरादनगर ₹100 ₹150
मोदीनगर साउथ ₹120 ₹180
मोदीनगर नॉर्थ ₹130 ₹195
मेरठ साउथ ₹150 ₹225

सुविधाएं और सुरक्षा-

प्रत्येक ट्रेन में यात्रियों की सहायता के लिए ट्रेन अटेंडेंट होगा। इसके अलावा, आपातकालीन स्थितियों के लिए कोचों और प्लेटफॉर्म स्क्रीन दरवाजों पर पैनिक बटन भी उपलब्ध है। नमो भारत ट्रेन का उद्घाटन, दिल्ली और एनसीआर में परिवहन की गति को तेज करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रगति से न केवल यात्रा के समय में कटौती होगी, बल्कि पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

अन्य ख़बरें