बड़ी खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने आज सबसे पहले बेट द्वारका में भगवान द्वारकाधीश की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने ओखा को बेट द्वारका से जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया। इस ब्रिज के बन जाने से अब ओखा (द्वारका) से बेट द्वारका जाने के लिए लोगों को बोट पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। यह देश का सबसे लंबा केबल स्टे ब्रिज है। इस ब्रिज को बनाने में 978 करोड़ रुपये की लागत आई है।
देश का सबसे लंबा केबल स्टे ब्रिज-
आपको बता दें कि द्वारका में बने सुदर्शन सेतु का निर्माण 2017 में शुरू किया गया था। ब्रिज के निर्माण का उद्देश्य ओखा और बेट द्वारका के बीच यात्रा को सुगम बनाना है। यह ब्रिज 2.32 किलोमीटर लंबा है। यह देश में अपनी तरह का सबसे लंबा केबल आधारित पुल है। इस ब्रिज से न सिर्फ द्वारका और बेट-द्वारका के बीच यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का समय बचेगा, बल्कि तीर्थयात्रियों को बेट द्वारका तक पहुंचने के लिए नावों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। सुदर्शन सेतु के दोनों तरफ श्रीमद्भागवतगीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण की छवियों से सजा फुटपाथ भी बनाया गया है।
सुदर्शन, केबल स्टे ब्रिज की खासियत-
PM ने किया कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन-
पीएम मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दौरान सुदर्शन सेतु के अलावा राजकोट में गुजरात के पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानि (एम्स) का उद्घाटन भी किया। पीएम मोदी ने एनएचएआई, रेलवे, ऊर्जा, पेट्रोकेमिकल्स, सड़कों और भवनों जैसे विभिन्न और केंद्रीय विभागों की 48,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
Baten UP Ki Desk
Published : 25 February, 2024, 11:34 am
Author Info : Baten UP Ki