बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 5 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 5 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 5 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 5 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 5 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 5 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 5 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 5 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 5 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया 4 घंटे पहले

क्यों मनाया जाता है आयुध निर्माण दिवस ?

Blog Image

(Special Story)   किसी भी देश के लिए अपने देशवासियों की सुरक्षा करना सर्वोपरि कर्तव्य है। इसको पूरा करने के लिए उस देश को कड़े सुरक्षा इंतजाम की जरूरत होती है और इसके लिए अच्छे हथियारों जैसे गोला-बारूद समेत तमाम बेहतर उपकरणों की आवश्यकता होती है। इन्हीं आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ज्यादातर देश अपनी शक्तियों के अनुसार स्वयं के लिए आयुध फैक्ट्री लगाते हैं। आजादी से पहले कोलकाता में भारत की पहली आयुध फैक्ट्री की स्थापना हुई थी। इसी की याद में हर साल 18 मार्च को आयुध फैक्ट्री दिवस (Ordnance Factory Day) मनाया जाता है।

क्यों मनाया जाता है?

भारत की सबसे पुरानी आयुध फैक्ट्री (Ordnance Factory) कोलकाता के कोसीपोर में साल 1801 में लगाई गई थी। इस दिन को देश की रक्षा को मजबूत करने में भारतीय आयुध कारखानों के योगदान का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। आजादी के बाद समय के साथ-साथ आयुध कारखानों को भारत सरकार की ओर से आधुनिक और अधिक सक्षम बनाया गया है। भारतीय आयुध कारखाना, देश भर में 41 निर्माण इकाइयों का एक समूह है, जो भारतीय सशस्त्र बलों के लिए हथियार, गोला-बारूद और अन्य उपकरणों के उत्पादन के लिए जिम्मेदार हैं। इन कारखानों में सशस्त्र बलों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले हथियार और उपकरण तैयार किए जाते हैं।

राष्ट्रीय आयुध फैक्ट्री दिवस 2024 की थीम-

फैक्ट्री दिवस एक वार्षिक कार्यक्रम है जो भारत में पहली आयुध फैक्ट्री की स्थापना के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। 2024 में इस आयोजन का विषय 'समुद्री क्षेत्र में परिचालन दक्षता, तत्परता और मिशन उपलब्धि' है। थीम का उद्देश्य समुद्री क्षेत्र में मिशन की सफलता प्राप्त करने के लिए इष्टतम दक्षता और तैयारी सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर देना है. इसमें उन्नत प्रौद्योगिकियों, उपकरणों और प्रणालियों का विकास और तैनाती शामिल है जो भारतीय नौसेना और अन्य समुद्री एजेंसियों की प्रभावशीलता में सुधार कर सकते हैं

 आयुध निर्माणी बोर्ड का इतिहास 

भारतीय आयुध कारखानों का इतिहास और विकास सीधे तौर पर भारत में ब्रिटिश शासन से जुड़ा हुआ है। इंग्लैंड की ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में अपने आर्थिक हित के लिए और अपनी राजनीतिक पकड़ बढ़ाने के लिए सैन्य हार्डवेयर को महत्वपूर्ण तत्व मानती थी। साल 1775 के दौरान ब्रिटिश अधिकारियों ने फोर्ट विलियम, कोलकाता में आयुध बोर्ड की स्थापना को स्वीकार कर लिया। यह भारत में सेना आयुध की आधिकारिक शुरुआत मानी जाती है। इसके बाद 1787 में ईशापुर में एक बारूद का कारखाना स्थापित किया गया था जिसने 1791 से उत्पादन शुरू किया था, लेकिन आधिकारिक तौर पर 1801 में कोसीपुर, कोलकाता (वर्तमान में गन एंड शेल फैक्ट्री, कोसीपुर के रूप में जाना जाता है) में एक गन कैरिज एजेंसी की स्थापना की गई और उत्पादन 18 मार्च, 1802 से शुरू हुआ। इसलिए आज का दिन आयुध निर्माण दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह आयुध कारखानों की पहली औद्योगिक स्थापना थी जिसने आज तक अपना अस्तित्व जारी रखा है।

भारतीय आयुध कारखानें –

16 जून, 2021 को केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुसरण में, भारत सरकार ने आयुध निर्माणी बोर्ड यानि ओएफबी की 41 उत्पादन इकाइयों के कार्यों का निगमीकरण करने का निर्णय लिया, जो आयुध निर्माणी विभाग के अधीन कार्यरत हैं। इसके बाद भारत सरकार ने 1 अक्टूबर, 2021 से इन 41 उत्पादन इकाइयों के प्रबंधन, नियंत्रण, संचालन और रखरखाव को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया और गैर-उत्पादन इकाइयों की पहचान 7 सरकारी कंपनियों के रूप में की गई।

  • युद्ध सामग्री इंडिया लिमिटेड
     
  • बख्तरबंद वाहन निगम लिमिटेड
  • एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड
  • ट्रूप कम्फर्ट्स लिमिटेड
  • यंत्र इंडिया लिमिटेड
  • इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड
  • ग्लाइडर इंडिया लिमिटेड

आयुध निर्माणी बोर्ड –

आयुध निर्माणी बोर्ड जिसमें विविध उत्पादों के निर्माण में लगी 41 इकाइयां शामिल हैं, भारत में सबसे पुराना और सबसे बड़ा रक्षा उत्पादन संगठन है। यह रक्षा निर्माण में सरकार द्वारा ‘मेक इन इंडिया’ पहल का अग्रदूत है। आयुध निर्माणी बोर्ड पूरे हथियार प्रणाली प्लेटफॉर्म का निर्माण करता है। इसके गोला-बारूद और संबंधित सामान आदि शामिल हैं। भारतीय सेना के साथ, आयुध निर्माणी बोर्ड, सीएपीएफ, वायु सेना और भारतीय नौसेना की जरूरतों को पूरा करता है। इसके अलावा, समय की बदलती मांगों के साथ,आयुध निर्माणी बोर्ड भी अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में विविधता ला रहा है और अंतरराष्ट्रीय निर्यात बाजार के साथ-साथ घरेलू नागरिक व्यापार क्षेत्र में अपना आधार बढ़ा रहा है। मुंबई, कानपुर और खड़गपुर में IIT जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों की सहायता से, आयुध कारखाने न केवल मौजूदा उत्पादों का उन्नयन कर रहे हैं, बल्कि नए हथियार प्लेटफॉर्म भी विकसित कर रहे हैं।

अन्य ख़बरें