बड़ी खबरें

सेंसेक्स 1500 अंक चढ़कर 75400 के पार पहुंचा:निफ्टी में 500 अंकों से ज्यादा की तेजी, फार्मा और मेटल शेयर सबसे ज्यादा चढ़े 18 घंटे पहले यूपी-बिहार में बारिश-बिजली का कहर, 83 मौतें:10 राज्यों में आंधी-बारिश का अनुमान, कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट 18 घंटे पहले यूपी-बिहार में बारिश-बिजली का कहर, 83 मौतें:10 राज्यों में आंधी-बारिश का अनुमान, कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट 18 घंटे पहले अमेरिका बोला- चीन पर 125% नहीं, 145% टैरिफ:इसमें ड्रग तस्करी के लिए लगी 20% पेनल्टी भी शामिल; अमेरिका में चीनी सामान ढाई गुना महंगा 18 घंटे पहले

Phd के छात्रों के काम की खबर, अब ऐसे ले सकते हैं पीएचडी में एडमिशन

Blog Image

Phd करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है कि अब यूजीसी नेट स्कोर के जरिए भी अभ्यर्थी पीएचडी में एडमिशन ले सकते हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने ऐलान किया है कि राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के स्कोर 2024-25 शैक्षणिक सत्र से पीएचडी दाखिले के लिए मान्य होंगे। कई यूनिवार्सिटी अलग -अलग पीएचडी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करती हैं। ऐसे में पीएचडी करने वाले अभ्यर्थियों को कई प्रवेश परीक्षाएं देनी होती हैं। नए नियम के बाद छात्र नेट स्कोर के जरिए सीधे पीएचडी में दाखिला लें पाएंगे। 

कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन?

भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के साथ-साथ जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए आवेदकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए यूजीसी नेट परीक्षा 2024 साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष जगदेश कुमार ने जानकारी दी है कि इस बार आयोजित होने वाली जून सत्र की यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET June 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन अगले सप्ताह से शुरू होगा।

अब तीन श्रेणियों के लिए योग्य नेट उम्मीदवार-

नई घोषणा के साथ यूजीसी नेट योग्य उम्मीदवार अब तीन श्रेणियों के लिए योग्य होंगे। जेआरएफ और सहायक प्रोफेसर पदों के साथ पीएचडी प्रवेश, जेआरएफ के बिना और सहायक प्रोफेसर पदों के लिए पीएचडी प्रवेश और केवल पीएचडी प्रवेश के लिए हालांकि, उम्मीदवारों को यह ध्यान देना हेगा कि पीएचडी प्रवेश के लिए एक योग्यता सूची बनाने के लिए 70 फीसदी वेटेज यूजीसी नेट स्कोर और शेष 30 फीसदी इंटरव्यू के लिए दिया जाएगा।

83 विषयों के लिए होगी परीक्षा-

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर यूजीसी नेट जून 2024 आवेदन पत्र जारी करेगी। परीक्षा 83 विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के बाद आवेदन कर सकेंगे।

कितना होगा आवेदन शुल्क-

आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 1,150 रुपये, सामान्य-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल को 600 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ट्रांसजेंडर को 325 रुपये जमा करने होंगे।

अन्य ख़बरें