बड़ी खबरें
वैसे तो हर दिन और हर महीना आपने आप में कुछ अलग होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल का मार्च महीना आपकी जिंदगी में क्या बदलाव लेकर आता है। ये बदलाव सीधे आम आदमी की जिंदगी पर क्या असर डालेंगे। ऐसे में इनके बारे में जानना बहुत जरूरी है। तो आइए जानते हैं कि आज से क्या-क्या बदलाव हो रहे हैं..
GST के नए नियम-
केंद्र सरकार ने आज यानि 01 मार्च 2024 से जीएसटी के नियमों में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। इस बदलाव के तहत अब पांच करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करने वाले व्यापारी बिना ई-चालान (e- invoice) के ई-वे बिल नहीं जारी कर पाएंगे। यह नियम पहली मार्च यानि आज से लागू हो गया है। 1 मार्च से, 5 करोड़ रुपये से अधिक टर्नओवर वाले व्यवसाय सभी बी2बी लेनदेन के लिए ई-चालान विवरण शामिल किए बिना ई-वे बिल जारी नहीं कर सकेंगे। जीएसटी व्यवस्था के तहत 50,000 रुपये से अधिक मूल्य का माल एक राज्य से दूसरे राज्य में भेजने के लिए ई-वे बिल की आवश्यकता होती है।
LPG और CNG की कीमतों में बदलाव-
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव होता है। हालांकि पिछले महीनों में घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में कई बार परिवर्तन किया गया है। उम्मीद है कि मार्च 2024 से एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव किया जा सकता है।
फास्टैग का KYC नहीं कराया तो होगा डीएक्टिव-
अगर आप फोर व्हीलर इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। अगर अभी तक आपने अपनी कार के फास्टैग की बैंक से KYC अपडेट नहीं कराई है तो आज से आपके लिए मुश्किल हो सकती है। आज से बिना KYC वाले फास्टैग को बैंक डीएक्टिव या ब्लैकलिस्ट कर देंगे। ऐसे में फास्टैग में बैलेंस होने के बावजूद भी आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ये नया नियम आज से लागू हो गया है।
क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम बदलेंगे-
देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव का फैसला किया है। एसबीआई अपने मिनिमम डे बिल कैलकुलेशन के नियम में 15 मार्च से बदलाव करने वाला है। बैंक इसकी जानकारी ग्रहकों को ई-मेल के जरिए देगी।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के परिचालन पर रोक-
RBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार 15 मार्च से पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सेवाओं पर रोक लग जाएगी। यह 15 मार्च के बाद होने वाले प्रमुख बदलावों में से एक है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी से नए ग्रहकों को जोड़ने पर रोक लगाने का निर्देश दिया था। लेकिन फिर यह समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ा दी गई थी। पेटीएम देश में सबसे बड़े भुगतान प्लेटफॉर्म में से एक है, ऐसे में उसकी सहयोगी इकाई पर आरबीआई के इस एक्शन के बाद से बाजार की इस एक्शन पर नजर है।
Baten UP Ki Desk
Published : 1 March, 2024, 11:52 am
Author Info : Baten UP Ki