बड़ी खबरें
देश में एक बार फिर से कोरोना महामारी के नए वैरिएंट जेएन.1 का खतरा बढ़ता जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में 341 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इन आंकड़ों में सबसे ज्यादा मरीज केरल में मिले हैं। जिसको देखते हुए केंन्द्र सरकार ने चिंता जताते हुए राज्यों में संक्रमण को लेकर को सचेत किया है। साथ ही केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए तैयार रहने की नसीहत दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आकड़े-
मिली हुई जानकारी के मुताबिक, आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई आकड़ों की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के में सबसे अधिक 292 मरीज केरल से मिले है। जिसमें से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि तमिलनाडु में 13, महाराष्ट्र में 11, कर्नाटक में 9, मिले है। इसके अलावा पुद्दुचेरी में 4, दिल्ली और गुजरात में 3 तथा पंजाब और गोवा में 1-1 मरीज मिले हैं।
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4.4 करोड़ (4,44,70,346) हो गई। कोविड से नेशनल रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत है। राहत वाली बात यह है कि फिलहाल मृत्यु दर केवल 1.18 फीसदी है। देश भर में अब तक कुल 5 लाख 33 हजार 321 लोगों की मौत हो चुका है। अभी भी पूरे देश में 2311 लोग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती है। वही कोरोना रोधी टीके की लोगों को अब तक 220 करोड़ 67 लाख 77 हजार 81 खुराक दी जा चुकी हैं।
JN. 1 से सार्वजनिक स्वास्थ्य को नहीं है ज्यादा खतरा-
आपको बता दे कि केरल में 8 दिसंबर को पहली बार जेएन.1 वैरिएंट का पहला मामला सामने आया था। जिसमें एक 79 वर्षीय महिला इससे संक्रमित पाई गई थी। इस मामले के सामने आने पर केरल समेत पड़ोसी राज्य अलर्ट हो गए थे। इसके बाद हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड-19 के नए सब-वैरिएंट जेएन.1 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' के रूप में क्लासिफाइड किया और कहा कि इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य को ज्यादा खतरा नहीं है।
Baten UP Ki Desk
Published : 20 December, 2023, 1:44 pm
Author Info : Baten UP Ki