बड़ी खबरें

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव याचिका वापसी का फैसला टला, सभी पक्षों को नोटिस भेजने का आदेश 7 घंटे पहले प्रदूषण से हांफ रहा है उत्तर प्रदेश, पश्चिम में हालात ज्यादा खराब, झांसी-बरेली में हवा साफ 7 घंटे पहले दिवाली तक बिकेंगी 45 लाख से अधिक गाड़ियां,  तीन गुना बढ़ी पूछताछ, कंपनियां दे रहीं आकर्षक ऑफर 7 घंटे पहले बहराइच में बड़ी कार्रवाई की तैयारी में योगी सरकार, आशि‍यानों पर चलेगा बुलडोजर, अतिक्रमण का चिह्नाकन कर लाल न‍िशान लगाए जाने से हड़कंप 7 घंटे पहले UP के आशा वर्करों को दीपावली से पहले इस तारीख को मिलेगा मानदेय, NHM कर्मचारियों के वेतन के भी निर्देश 7 घंटे पहले लखनऊ में सुपरमून के नजारे ने मोहा मन,14% बड़ा और 30% ज्यादा चमकीला दिखा चांद, टेलीस्कोप से सूरज के भी दर्शन 7 घंटे पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय की बंद तिजाेरी में निकला हजारों साल पुराना खजाना, मिले सोने-चांदी के सिक्के 7 घंटे पहले 2025 के जेईई मेन्स एग्जाम पैटर्न में हुआ बदलाव, सेक्शन बी में ऑप्शनल क्वेश्चन खत्म, अब सभी 5 सवालों को हल करना होगा अनिवार्य 7 घंटे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने एग्रीकल्चर ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती,19 नवंबर आवेदन की आखिरी तारीख, 40 साल तक के उम्मीदवार करें अप्लाई 7 घंटे पहले RAS-2024 के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, कुल 733 पद, राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के 387 पदों के लिए निकाली वैकेंसी 7 घंटे पहले

इस राज्य में 24 घंटे में सबसे ज्यादा मिले JN. 1 के मरीज, केन्द्र सरकार ने जारी किया अलर्ट

Blog Image

देश में एक बार फिर से कोरोना महामारी के नए वैरिएंट जेएन.1 का खतरा बढ़ता जा रहा है।  देश में पिछले 24 घंटों में 341 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इन आंकड़ों में सबसे ज्यादा मरीज केरल में मिले हैं। जिसको देखते हुए केंन्द्र सरकार ने चिंता जताते हुए राज्यों में संक्रमण को लेकर को सचेत किया है। साथ ही केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए तैयार रहने की नसीहत दी है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आकड़े-

मिली हुई जानकारी के मुताबिक, आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई आकड़ों की रिपोर्ट के मुताबिक,  पिछले 24 घंटे के में सबसे अधिक 292 मरीज केरल से मिले है। जिसमें से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि तमिलनाडु में 13, महाराष्ट्र में 11, कर्नाटक में 9, मिले है। इसके अलावा पुद्दुचेरी में 4, दिल्ली और गुजरात में 3 तथा पंजाब और गोवा में 1-1 मरीज मिले हैं। 

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4.4 करोड़ (4,44,70,346) हो गई। कोविड से नेशनल रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत है। राहत वाली बात यह है कि फिलहाल मृत्यु दर केवल 1.18 फीसदी है। देश भर में अब तक कुल 5 लाख 33 हजार 321 लोगों की मौत हो चुका है। अभी भी पूरे देश में 2311 लोग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती है। वही कोरोना रोधी टीके की लोगों को अब तक 220 करोड़ 67 लाख 77 हजार 81 खुराक दी जा चुकी हैं। 

JN. 1 से सार्वजनिक स्वास्थ्य को नहीं है ज्यादा खतरा-

आपको बता दे कि केरल में 8 दिसंबर को पहली बार जेएन.1 वैरिएंट का पहला मामला सामने आया था। जिसमें एक 79 वर्षीय महिला इससे संक्रमित पाई गई थी। इस मामले के सामने आने पर केरल समेत पड़ोसी राज्य अलर्ट हो गए थे। इसके बाद हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड-19 के नए सब-वैरिएंट जेएन.1 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' के रूप में क्लासिफाइड किया और कहा कि इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य को ज्यादा खतरा नहीं है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें