बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

इस राज्य में 24 घंटे में सबसे ज्यादा मिले JN. 1 के मरीज, केन्द्र सरकार ने जारी किया अलर्ट

Blog Image

देश में एक बार फिर से कोरोना महामारी के नए वैरिएंट जेएन.1 का खतरा बढ़ता जा रहा है।  देश में पिछले 24 घंटों में 341 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इन आंकड़ों में सबसे ज्यादा मरीज केरल में मिले हैं। जिसको देखते हुए केंन्द्र सरकार ने चिंता जताते हुए राज्यों में संक्रमण को लेकर को सचेत किया है। साथ ही केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए तैयार रहने की नसीहत दी है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आकड़े-

मिली हुई जानकारी के मुताबिक, आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई आकड़ों की रिपोर्ट के मुताबिक,  पिछले 24 घंटे के में सबसे अधिक 292 मरीज केरल से मिले है। जिसमें से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि तमिलनाडु में 13, महाराष्ट्र में 11, कर्नाटक में 9, मिले है। इसके अलावा पुद्दुचेरी में 4, दिल्ली और गुजरात में 3 तथा पंजाब और गोवा में 1-1 मरीज मिले हैं। 

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4.4 करोड़ (4,44,70,346) हो गई। कोविड से नेशनल रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत है। राहत वाली बात यह है कि फिलहाल मृत्यु दर केवल 1.18 फीसदी है। देश भर में अब तक कुल 5 लाख 33 हजार 321 लोगों की मौत हो चुका है। अभी भी पूरे देश में 2311 लोग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती है। वही कोरोना रोधी टीके की लोगों को अब तक 220 करोड़ 67 लाख 77 हजार 81 खुराक दी जा चुकी हैं। 

JN. 1 से सार्वजनिक स्वास्थ्य को नहीं है ज्यादा खतरा-

आपको बता दे कि केरल में 8 दिसंबर को पहली बार जेएन.1 वैरिएंट का पहला मामला सामने आया था। जिसमें एक 79 वर्षीय महिला इससे संक्रमित पाई गई थी। इस मामले के सामने आने पर केरल समेत पड़ोसी राज्य अलर्ट हो गए थे। इसके बाद हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड-19 के नए सब-वैरिएंट जेएन.1 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' के रूप में क्लासिफाइड किया और कहा कि इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य को ज्यादा खतरा नहीं है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें