बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

शुरू हुआ वैश्विक मंथन का सिलसिला, G20 समिट में दुनिया की इन खास मुद्दों पर रहेंगी निगाहें...

Blog Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 समिट में भाग लेने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। यह सम्मेलन 18 और 19 नवंबर को आयोजित होगा। जी20, जिसमें 19 देश और दो प्रमुख संगठन (यूरोपीय संघ और अफ्रीकी संघ) शामिल हैं, वैश्विक नीति और आर्थिक सहयोग का एक महत्वपूर्ण मंच है। पिछली बार यह सम्मेलन भारत में आयोजित हुआ था, जिसने दुनिया को जलवायु परिवर्तन और विकासशील देशों के समर्थन पर नए दृष्टिकोण दिए थे।

जलवायु परिवर्तन: केंद्र में रहेगा क्लाइमेट फाइनेंस का मुद्दा-

इस बार की जी20 समिट पर जलवायु परिवर्तन मुख्य मुद्दा रहेगा। कॉप-29 के दौरान जलवायु वित्त पर चल रही वार्ताओं में गतिरोध के बीच यह उम्मीद की जा रही है कि जी20 के नेता इसे हल करने में भूमिका निभा सकते हैं।

  • जलवायु वित्त:

जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए विकासशील देशों को सैकड़ों अरब डॉलर की आवश्यकता है। जी20 देशों से उम्मीद की जा रही है कि वे बहुपक्षीय विकास बैंकों के जरिए इस वित्त पोषण को तेजी से सुनिश्चित करेंगे।

  • संयुक्त राष्ट्र की अपील:

यूएन जलवायु प्रमुख साइमन स्टील ने जी20 नेताओं से विकासशील देशों के लिए वित्तीय अनुदान बढ़ाने और बहुपक्षीय बैंकों में सुधार करने का आग्रह किया।

यूक्रेन और गाजा: चर्चा का संभावित केंद्र

वैश्विक शिखर सम्मेलन के तीन प्रमुख एजेंडा के साथ, रूस-यूक्रेन युद्ध और गाजा संकट पर भी चर्चा की संभावना है।

  • रूस-यूक्रेन युद्ध:

पिछले साल भारत में हुए जी20 समिट में यूक्रेन युद्ध पर एक संयुक्त बयान जारी किया गया था। हालांकि इस बार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शामिल नहीं हो रहे हैं। उनकी जगह विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

  • गाजा संकट:

मध्य पूर्व में जारी युद्ध की स्थिति पर भी चर्चा हो सकती है। इजराइल और फिलीस्तीन जी20 के सदस्य नहीं हैं, लेकिन उनका संघर्ष वैश्विक शांति के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।

जलवायु नेतृत्व: जी20 से वैश्विक उम्मीदें-

जी20 देशों का वैश्विक अर्थव्यवस्था में 85% योगदान है, जबकि वे दुनिया के 75% ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार हैं।

  • गुटेरस की चेतावनी: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने जी20 से नेतृत्व करने की अपील की है। उनका कहना है कि सबसे बड़े उत्सर्जक होने के नाते उनकी जिम्मेदारी भी सबसे अधिक है।
  • ट्रंप की वापसी का असर: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को बाहर निकालने और जलवायु कानून को पलटने की तैयारी कर रहे हैं। यह जी20 के प्रयासों को कमजोर कर सकता है।

गरीबी, भूख और वैश्विक संस्थानों में सुधार पर जोर-

जी20 सम्मेलन के दौरान गरीबी उन्मूलन, वैश्विक संस्थानों में सुधार, और भूखमरी से निपटने पर भी विचार किया जाएगा। यह सम्मेलन विकासशील देशों की ओर ध्यान केंद्रित करेगा, ताकि उन्हें वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा सके।

भारत की भूमिका: ग्लोबल साउथ की आवाज़-

भारत ने पिछले साल अपनी अध्यक्षता के दौरान विकासशील देशों की आवाज़ को मजबूती दी थी। इस बार ब्राजील की अध्यक्षता में भी भारत की भूमिका महत्वपूर्ण रहने वाली है। पीएम मोदी का यह दौरा न केवल वैश्विक मुद्दों पर भारत की उपस्थिति को मजबूत करेगा, बल्कि ब्रिक्स जैसे संगठनों में भारत के सहयोग को भी बढ़ावा देगा।

समिट से क्या हैं उम्मीदें?

दो दिनों के इस शिखर सम्मेलन से वैश्विक मुद्दों पर सहमति बनाने की उम्मीद की जा रही है। जलवायु वित्त, यूक्रेन और गाजा जैसे मुद्दों पर नेताओं की ओर से महत्वपूर्ण घोषणाएं हो सकती हैं। यह सम्मेलन वैश्विक आर्थिक और कूटनीतिक संतुलन को नया आकार देने की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकता है।

अन्य ख़बरें