बड़ी खबरें

ट्रंप ने फिर उठाया भारत में चुनावी फंडिंग का मुद्दा; कांग्रेस ने बताया बेतुका, BJP ने कहा- हो जांच 20 घंटे पहले सीएम योगी का दावा- यूपी में छह करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से निकाला गया 20 घंटे पहले लखनऊ में बनेगा देश का पहला एआई सिटी, जमीन के लिए 5 करोड़ का प्रावधान 20 घंटे पहले अब कम जमीन पर भी बन सकेंगे ऊंचे भवन, गाजियाबाद में बसेगी नई टाउनशिप, योगी कैबिनेट ने लिए ये बड़े फैसले 20 घंटे पहले सीड्स फार्म से सस्ते होंगे बीज, आत्मनिर्भरता के साथ उपज भी बढ़ेगी, 250 करोड़ रुपये मंजूर 20 घंटे पहले

सिटी किलर' एस्टेरॉयड 2024 YR4: क्या पृथ्वी पर मंडरा रहा है खतरा?

Blog Image

अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक बड़े एस्टेरॉयड की खोज की है, जिसे 2024 YR4 नाम दिया गया है। इसकी चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि इसे कुछ विशेषज्ञ 'सिटी किलर' भी कह रहे हैं। इसका आकार लगभग 180 फीट है, यानी वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड के सिंड्रेला कैसल जितना चौड़ा। नासा के अनुसार, यह एस्टेरॉयड 22 दिसंबर 2032 को पृथ्वी के सबसे करीब होगा। इसकी पृथ्वी से टकराने की संभावना 43 में 1 यानी 2.3% बताई जा रही है। भले ही यह आंकड़ा छोटा लगे, लेकिन अगर यह टकराया तो इसके परिणाम बेहद विनाशकारी हो सकते हैं।

कितना बड़ा है खतरा?

अगर 2024 YR4 पृथ्वी से टकराता है, तो यह लगभग 8 मेगाटन ऊर्जा छोड़ सकता है, जो हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम से 500 गुना ज्यादा है। इसका असर इतना भयानक हो सकता है कि किसी भी बड़े शहर को पूरी तरह तबाह कर सकता है। इसके अलावा, वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस एस्टेरॉयड के चांद से टकराने की 0.3% संभावना है। अगर ऐसा हुआ, तो यह टकराव 340 हिरोशिमा बमों जितनी ऊर्जा उत्पन्न कर सकता है, जिसका नजारा पृथ्वी से साफ देखा जा सकेगा। हालांकि, इससे पृथ्वी को कोई सीधा नुकसान नहीं होगा।

वैज्ञानिक रख रहे हैं नजर

नासा और अन्य अंतरिक्ष एजेंसियां इस एस्टेरॉयड की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। इस तरह के खतरों को टालने के लिए DART मिशन जैसे उपायों पर भी काम किया जा रहा है, जिससे एस्टेरॉयड को पृथ्वी से टकराने से पहले उसकी दिशा बदलने की कोशिश की जाती है।

क्या 2032 में कोई ऐतिहासिक खगोलीय घटना होगी?

22 दिसंबर 2032 को जब आप आसमान की ओर देखेंगे, तो हो सकता है कि आप इस एस्टेरॉयड को पृथ्वी के बेहद करीब गुजरते देखें। वैज्ञानिक उम्मीद कर रहे हैं कि यह 'सिटी किलर' बिना कोई नुकसान पहुंचाए हमारे पास से गुजर जाएगा। फिर भी, इसकी सतत निगरानी जारी है ताकि किसी भी संभावित खतरे से समय रहते निपटा जा सके।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें