बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

ब्रेन सर्जरी के दौरान होश में रहा मरीज़! गिटार बजाते-बजाते खत्म की भारत के डॉक्टरों ने न्यूरोलॉजिकल समस्या

Blog Image

क्या मरीज़ ऑपरेशन टेबल पर जागकर बात कर सकता है? क्या ऑपरेशन के दौरान गिटार बजाया जा सकता है? सुनने में अजीब लगने वाले ये सवाल बेंगलुरु में हुए एक खास ऑपरेशन के दौरान सच साबित हुए।यह कहानी है 65 वर्षीय जोसफ डिसूजा की, जो मूल रूप से भारत के गोवा से हैं लेकिन अब लॉस एंजेलिस, अमेरिका में रहते हैं। जोसफ एक पेशेवर गिटारिस्ट हैं, लेकिन उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा आया जब उनकी उंगलियों ने उनका साथ छोड़ दिया। उनके लिए गिटार बजाना असंभव हो गया था।

क्या थी समस्या?

जोसफ डिसूजा को "फोकल डिस्टोनिया" नाम की न्यूरोलॉजिकल बीमारी थी। इस स्थिति में हाथों और उंगलियों की मांसपेशियां अनियंत्रित तरीके से संकुचित हो जाती हैं। डिसूजा की अनामिका और छोटी उंगली बार-बार मुड़ जाती थीं, जिससे उनका गिटार बजाना बंद हो गया। डिसूजा ने कई डॉक्टरों से परामर्श किया, लेकिन समाधान नहीं मिला। आखिरकार, एक दोस्त द्वारा भेजे गए वीडियो से उन्हें पता चला कि भारत के डॉक्टर शरण श्रीनिवासन ने इसी समस्या से जूझ रहे एक मरीज की मदद की थी। डिसूजा ने तुरंत डॉक्टर श्रीनिवासन से संपर्क किया।

'अवेक ब्रेन सर्जरी' से हुआ इलाज

डॉक्टर श्रीनिवासन ने डिसूजा को "अवेक ब्रेन सर्जरी" कराने की सलाह दी। इस प्रक्रिया में मरीज़ पूरी तरह होश में रहता है और डॉक्टरों से बातचीत करता है। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर मस्तिष्क में मौजूद खराब सर्किट्स को पहचानकर उन्हें जलाते हैं, जिससे समस्या को ठीक किया जा सके।

सर्जरी की प्रक्रिया

साल 2017 में डिसूजा ने बेंगलुरु में इस सर्जरी के लिए सहमति दी। ऑपरेशन के दौरान उनकी खोपड़ी में 14 मिमी का छोटा छेद किया गया।

  • मरीज़ को गिटार पकड़ने और बजाने के लिए कहा गया।
  • डॉक्टर उनकी उंगलियों की हरकतों पर नज़र रख रहे थे।
  • हर खराब सर्किट को जलाने के लिए 70°C का तापमान 40 सेकंड तक इस्तेमाल किया गया।

सर्जरी के दौरान, जैसे ही तीसरा सर्किट जलाया गया, डिसूजा ने महसूस किया कि उनकी उंगलियां सामान्य हो रही थीं।

क्या है अवेक ब्रेन सर्जरी?

"अवेक ब्रेन सर्जरी" या "अवेक क्रेनियोटॉमी" मस्तिष्क की ऐसी सर्जरी है जिसमें मरीज़ को बेहोश नहीं किया जाता। इसे मुख्य रूप से निम्नलिखित समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है:

  • मस्तिष्क ट्यूमर (Brain Tumor)
  • एपिलेप्सी (Epilepsy)
  • पार्किंसन रोग (Parkinson's Disease)
  • अन्य न्यूरोलॉजिकल विकार

क्या है सर्जरी के फायदे?

  • मस्तिष्क के महत्वपूर्ण हिस्से सुरक्षित रहते हैं।
  • मरीज़ की रिकवरी तेज़ होती है।
  • न्यूरोलॉजिकल कार्यों को संरक्षित किया जा सकता है।

जोसफ डिसूजा की नई शुरुआत

सर्जरी के बाद डिसूजा की उंगलियां पूरी तरह ठीक हो गईं। 20 साल की समस्या को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने गिटार बजाना दोबारा शुरू किया। डिसूजा कहते हैं, "अब मैं बिना किसी परेशानी के गिटार बजा सकता हूं। यह मेरे लिए नई जिंदगी की शुरुआत है।" डॉक्टरों के अनुसार, फोकल डिस्टोनिया का स्थायी इलाज नहीं है, लेकिन सही समय पर सर्जरी और नियमित अभ्यास से इसे नियंत्रित किया जा सकता है। जोसफ डिसूजा की यह कहानी चिकित्सा जगत में तकनीकी प्रगति का एक अद्भुत उदाहरण है। "अवेक ब्रेन सर्जरी" जैसी तकनीकें न केवल जटिल न्यूरोलॉजिकल समस्याओं का समाधान प्रदान करती हैं, बल्कि मरीज़ों को उनकी खोई हुई जिंदगी वापस दिलाने में भी मदद करती हैं।

अन्य ख़बरें