बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 21 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 21 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 21 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 21 घंटे पहले

देश में 60 फीसदी आधार कार्ड हो सकते हैं लॉक, UIDAI ने दी चेतावनी

Blog Image

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने हाल ही में एक चेतावनी जारी की है कि देश के लगभग 60 फीसदी आधार कार्ड लॉक हो सकते हैं। यूआईडीएआई के अनुसार, जिसके आधार कार्ड पुराने हैं और वे अभी तक एक बार भी आधार सेवा केन्‍द्र में आधार संशोधन के लिए नहीं गए हैं तो तुरंत आधार सेवा केन्‍द्र पहुंचकर केवाईसी करा लें। क्‍योंकि पहले कभी भी आप आधार संशोधन के केन्‍द्र गए होंगे तो उस समय केवाईसी जरूर हुआ होगा।  

NCR के सबसे बड़े आधार सेवा केन्‍द्र के प्रभारी ने दी जानकारी-

आपको बता दे कि एनसीआर के सबसे बड़े आधार सेवा केन्‍द्र गाजियाबाद के प्रभारी निशू शुक्‍ला का कहना है कि ऐसे लोगों की संख्‍या भी खूब है कि जिनका आधार कार्ड बनने के बाद पता, मोबाइल नंबर या अन्‍य किसी तरह को कोई बदलाव नहीं हुआ है, ऐसे आधार कार्ड धारकों का केवाईसी नहीं होने पर आधार कार्ड लॉक किया जाएगा। आधार केन्‍द्रों के अनुसार करीब 60 फीसदी अभी भी ऐसे आधार हैं, जिनका केवाईसी अभी भी नहीं हुआ है। इनमें ज्‍यादातर ग्रामीण इलाकों के हैं। यदि अगर इन लोगों ने समय रहते केवाईसी नहीं कराया तो उनके आधार कार्ड लॉक कर दिए जाएंगे। शहरों में रहने वाले ज्‍यादातर लोग ट्रांसफर होने या अन्‍य किसी वजह से एक बार आधार में संशोधन करा चुके हैं। 

आठ से 10 साल पुराने आधार कार्ड में केवाईसी की जरूरत पड़ रही है। इस दौरान अगर कोई व्‍यक्ति विदेश चला गया है तो वह जब भी लौटेगा, उसे पहले केवाईसी कराना होना, इसके बाद ही कहीं पर वह अपना आधार कार्ड का इस्‍तेमाल कर सकता है। अगर इस दौरान किसी की मृत्‍यु हो गयी है तो उसका आधार इस्‍तेमाल ही नहीं हो पाएगा, क्‍योंकि बायोमेट्रिक नहीं हो पाएगा।  इसलिए यूआईडीएआई का इस संबंध में कोई नियम नहीं है। 

आवश्यक जानकारी-

आधार कार्ड में केवाईसी कराने के लिए आप किसी भी आधार सेवा केन्‍द्र में जाकर आसानी से संशोधन करा सकते हैं। केवाईसी का शुल्‍क केवल 50 रुपये है।  कार्ड धारक को केवाईसी कराने के लिए अपने साथ में पैन कार्ड, वोटर कार्ड या बिजली का बिल, रजिस्‍ट्री की कापी, पासपोर्ट आदि में से दो चीजें से जानी होगीं। इसके बाद डाक सेवा की मदद से आपके द्वारा लिखाएं गए पते पर आसानी से कार्ड पोस्ट कर दिया जाएगा। 

आधार कार्ड लॉक होने से क्या होगा?
आपको बता दे कि आधार कार्ड लॉक होने के बाद, आप इसे किसी भी सरकारी या गैर-सरकारी सेवाओं के लिए उपयोग नहीं कर पाएंगे। उदाहरण के लिए, आप आधार कार्ड का उपयोग बैंक खाता खोलने, मोबाइल फोन कनेक्शन लेने, स्कूल या कॉलेज में दाखिला लेने, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने आदि के लिए नहीं कर पाएंगे। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें